बिहार: KK Pathak देंगे पकड़ौआ शादी वाले BPSC शिक्षक को राहत? लगातार मिल रही धमकी के कारण नहीं जा रहे स्कूल..

बिहार के हाजीपुर में जिस BPSC शिक्षक को अगवा करके जबरन पकड़ौआ शादी करा दी गयी थी. उस शिक्षक का आरोप है कि उन्हें धमकी लड़की के परिजनों से मिल रही है. उसी गांव में स्कूल होना उनके लिए मुसीबत बना हुआ है. अब के के पाठक इसपर कुछ फैसला ले सकते हैं.

By ThakurShaktilochan Sandilya | December 6, 2023 12:30 PM

Bihar News: बिहार के हाजीपुर में पातेपुर प्रखंड के रेपुरा गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में पदस्थापित
बीपीएससी शिक्षक का पकड़ौआ विवाह काफी सुर्खियों में है. बीते दिनों बोलेरो सवार पांच लोगों ने शिक्षक को अगवा कर लिया था और उसकी जबरन शादी करा दी थी. शिक्षक को अगवा कर जबरन शादी कराने के बाद अब उसके परिजन को जान से मारने की धमकी मिल रही है. इससे पूरा परिवार दहशत में है. शिक्षक ने कोर्ट में बयान दर्ज करा दिया है. लेकिन अब उन्होंने अपनी जान को खतरा बताया है. आरोप है कि उन्हें धमकी दी जा रही है. शिक्षक की ड्यूटी उसी गांव के स्कूल में है जहां लड़की का घर है. शिक्षक अब अपना ट्रांसफर उस स्कूल से चाहते हैं और अब मामला के के पाठक के द्वारा ही सुलझाया जा सकता है.

शिक्षक का कराया गया पकड़ौआ विवाह 

पातेपुर के जिस रेपुरा गांव की लड़की से शिक्षक गौतम कुमार की जबरन शादी करायी गयी थी, उसी गांव के विद्यालय में वह शिक्षक पदस्थापित है. पीड़ित शिक्षक ने बताया कि पिस्टल का भय दिखा कर जबरदस्ती हाथ पकड़ कर लड़की की मांग में सिंदूर डलवाया गया था. वहीं, शिक्षक ने लड़की को अपनाने से इंकार किया है. घटना के बाद से वह विद्यालय नहीं गये हैं. इधर परिजनों का कहना है कि आरोपितों की तरफ से शिक्षक के रिश्तेदारों पर मामले को रफा-दफा करने का दबाव बनाया जा रहा है.मालूम हो कि पातेपुर थाना क्षेत्र के महेया मालपुर गांव निवासी शिक्षक गौतम कुमार को बीते बुधवार को रेपुरा गांव के पांच लोगों ने विद्यालय में पढ़ाने के दौरान ही अपहरण कर पकडुआ शादी करा दी थी. घटना से आक्रोशित लोगों ने अगले दिन एसएच-49 को आठ घंटे तक जाम कर दिया था. पुलिस ने इस मामले में लड़की के चाचा को गिरफ्तार कर लिया था. लोगों के आक्रोश को देखते हुए लड़की के परिजनों ने अपहृत शिक्षक को थाने पर लाकर छोड़ दिया था.


धमकी मिलने की बात पर शिक्षा विभाग गंभीर

पातेपुर के बीइओ सुरेश प्रसाद राय ने कहा कि रेपुरा मिडिल स्कूल में पदस्थापित बीपीएससी शिक्षक गौतम कुमार को अगवा कर जबरन शादी कराने एवं परिजनों को धमकी मिलने की बात को विभाग ने गंभीरता से लिया है. मामले की जांच कर रिपोर्ट डीइओ को भेज दी गयी है. डीइओ वीसी के माध्यम से मामले को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के समक्ष रखेंगे. वहां से प्राप्त निर्देश के आधार पर निर्णय लिया जायेगा कि शिक्षक को उसी विद्यालय में ड्यूटी करनी है या कहीं अन्यत्र स्थानांतरित किया जायेगा. फिलहाल शिक्षक सुरक्षा की दृष्टि से गौतम कुमार अवकाश में हैं.

Also Read: VIDEO: मनोज बाजपेयी का प्रभात खबर के साथ EXCLUSIVE इंटरव्यू देखिए, बिहार से मुंबई पहुंचने की पूरी कहानी बताए
जिला शिक्षा पदाधिकारी बोले..

वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी वीरेंद्र नारायण ने कहा कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा इस घटना की जानकारी मिली थी. केस दर्ज किया गया. शनिवार को शिक्षक व उनके परिजन आए थे और आवेदन देकर गए कि वो डरे-सहमे हैं. दरअसल, शिक्षा विभाग का अभी निर्देश है कि किसी शिक्षक का ट्रांसफर नहीं हो सकता है. विभाग के संज्ञान में हमने इन बातों को रखा है. वहां से जैसा निर्देश मिलेगा हम उसपर आगे बढ़ेंगे.

Also Read: BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा: बीपीएससी ने किया नोटिस जारी, 49 अभ्यर्थी प्रतिबंधित, जानिए कारण
आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए हो रही छापेमारी

महुआ एसडीपीओ सुरभ सुमन ने कहा कि पकड़ुआ शादी मामले में शिक्षक के परिजनों की ओर से किसी प्रकार के दबाव या धमकी के संबंध में सूचना नहीं मिली है. संबंधित थाने की पुलिस से मामले का अपडेट ले रही हूं. पुलिस की कार्रवाई जारी है. इस मामले में एक आरोपित की गिरफ्तारी हो चुकी है. बाकी आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. बता दें कि इस मामले में अपहृत शिक्षक के दादा ने पांच लोगों को आरोपित बनाते हुए केस दर्ज कराया था. उन्होंने रेपुरा गांव के रहने वाले राजेश राय, डब्लू राय, बृजभूषण प्रसाद उर्फ भूषण राय, विनोद राय एवं प्रमोद राय के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसके बार पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बृजभूषण प्रसाद उर्फ भूषण राय को गिरफ्तार भी कर लिया था. परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया था कि अपहरण की सूचना उन्हें परिजनों ने दी थी लेकिन पुलिस परिजनों को लेकर इधर-उधर छापेमारी करने के बहाने घुमाती रही. अगर गंभीरता से इस शिकायत को लिया होता तो शादी कराने से पहले ही शिक्षक की बरामदगी हो गयी होती. वहीं पुलिस ने गलत सूचना देने की वजह से छानबीन की दिशा भटकने की बात कही थी.

Next Article

Exit mobile version