13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

TRE-4 में एक लाख से अधिक पदों पर होगी नियुक्ति, केके पाठक ने बताया कब होगी तीसरे और चौथे चरण की परीक्षा

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने अपने किशनगंज दौरे के दौरान स्थानीय डायट में छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक नियुक्ति का तीसरा चरण मार्च में आयोजित किया जायेगा. इसके बाद स्कूल शिक्षक भर्ती का चौथा चरण अगस्त में होगा. इसमें करीब एक लाख रिक्तियां निकाली जाएंगी

बिहार में पिछले छह महीने में दो चरणों में शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. शिक्षकों ने अपना कार्यभार प्राप्त कर लिया है और पढ़ाना शुरू कर दिया है. वहीं, शिक्षा विभाग अब तीसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी करने की तैयारी कर रहा है. माना जा रहा है कि फरवरी के अंत तक विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा. इसकी परीक्षा मार्च में होगी. इसके बाद शिक्षक नियुक्ति का चौथा चरण अगस्त माह में होगा. यह जानकारी खुद शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने दी है.

अगस्त में शिक्षक नियुक्ति का चौथा चरण

दरअसल, शुक्रवार को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक किशनगंज दौरे पर थे. जहां स्थानीय डायट के स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा है कि मार्च में शिक्षक नियुक्ति का तीसरा चरण आयोजित होगा. इसके बाद विद्यालय अध्यापक की भर्ती का चौथा चरण अगस्त में होगा. इसमें करीब एक लाख पद पर रिक्तियां निकाली जायेंगी. इसमें डीएलएड विद्यार्थियों को पूरा मौका मिलेगा. उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है. इससे संबंधित उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

किशनगंज डायट पहुंचे थे केके पाठक

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि अपर मुख्य सचिव किशनगंज डायट में डीएलएड अभ्यर्थियों को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आप लोग नियमित आइए. तभी आप लोग जब शिक्षक बनेंगे, तो बच्चों को रोज आने के लिए कह पायेंगे. इसलिए पढ़ाई मन लगाकर कीजिए. इस दौरान उन्होंने डाइट का निरीक्षण भी किया.

नवनियुक्त शिक्षकों से केके पाठक ने की बात

केके पाठक ने ट्रेनिंग ले रहे हाल में चुने गये नए शिक्षकों से बातचीत भी की. इस तरह विभागीय अपर मुख्य सचिव पाठक ने इस भ्रमण के दौरान साफ कर दिया कि राज्य सरकार तीसरे और चौथे चरण की शिक्षक भर्ती के लिए तैयार है. इन दिनों अपर मुख्य सचिव पाठक सीमांचल के विभिन्न शिक्षण प्रशिक्षण संस्थाओं का मुआयना कर रहे हैं.

तीसरे चरण में 70 हजार नियुक्ति

इधर, तीसरे चरण के लिए रिक्तियों की सारी जानकारी शनिवार तक सभी जिलों से आने की संभावना है. इसके बाद इनको रोस्टर क्लीयरेंस के लिए भेजा जायेगा. तीसरे चरण में करीब 70 हजार शिक्षकों के लिए विज्ञापन आने की संभावना है. हालांकि अभी तक फाइनल डेटा उपलब्ध नहीं हो पाया है. ऐसे में रिक्तियों की संख्या अधिक भी हो सकती है. तीसरे चरण के लिए नोटिफिकेशन फरवरी के आखिरी सप्ताह में जारी किया जा सकता है. इसके बाद मार्च में परीक्षा.

Also Read: Bihar News: सक्षमता परीक्षा में तीन बार फेल होने पर नियोजित शिक्षकों का क्या होगा? केके पाठक करेंगे तय
Also Read: केके पाठक का नया फरमान, इंटर परीक्षा केंद्र पर मोबाइल फोन नहीं ले जा सकेंगे शिक्षक व अन्य कर्मी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें