21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोतिहारी में आर्थिक तंगी से परेशान दंपति के बीच चाकूबाजी, पत्नी की मौत

मोतिहारी में एक बंद घर में खून से लथपथ दंपति की बरामदगी हुई है. बंद घर से शोर गुल सुनकर जब ग्रामीण छत के रास्ते पहुंचे, तो अंदर का नजारा देखकर दंग रह गये. घर में खून से लथपथ एक दम्पति पड़े हुए थे. पत्नी की मौत हो चुकी थी और पति घायल था. उसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

मोतिहारी. मोतिहारी में एक बंद घर में खून से लथपथ दंपति की बरामदगी हुई है. बंद घर से शोर गुल सुनकर जब ग्रामीण छत के रास्ते पहुंचे, तो अंदर का नजारा देखकर दंग रह गये. घर में खून से लथपथ एक दम्पति पड़े हुए थे. पत्नी की मौत हो चुकी थी और पति घायल था. उसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घायल पति की पहचान ब्रजकिशोर सिंह के रूप में की गई, जबकि पत्नी उर्मिला सिंह की मौत हो चुकी है. घटना मोतिहारी के कोटवा थाना क्षेत्र स्थित पछियारी टोला की है.

ब्रजकिशोर सिंह की स्थिति भी गंभीर

वहीं ब्रजकिशोर सिंह के पौत्र पियूष राज ने बताया कि वह दुकान पर सोया था और तीन बजे सुबह में घर के बगल के ग्रामीण ने फोन करके घटना के बारे में बताया. ग्रामीण छत के रास्ते घर में प्रवेश किए और घर को खोला. तबतक दादी की मौत हो चुकी थी, जबकि दादा को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. जख्मी ब्रजकिशोर सिंह का इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ. बीडी सिंह ने बताया कि मरीज का की स्थिति काफी गंभीर है. उनका गला कटा हुआ है और पेट में भी जख्म है. इस कारण आंत बाहर आ गया था. स्टिच कर दिया गया है और इलाज चल रहा है.

घटना को लेकर सस्पेंस बरकरार

ब्रजकिशोर सिंह के घर पहुंची पुलिस ने मृत उर्मिला सिंह के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस एफएसएल टीम का इंतजार कर रही है. साथ हीं घटना की छानबीन में जुट गई है. हालांकि, घटना कैसे घटी और किसने इसको अंजाम दिया. इसपर अभी सस्पेंस बरकरार है, लेकिन आशंका जाहिर की जा रही है कि ब्रजकिशोर सिंह ने खुद इस घटना को किया होगा. पुलिस ग्रामीणों से घटना के बारे में जानकारी इकट्ठा करने में लगी है. घटना की मूल कारणों की जानकारी के लिए पुलिस ब्रजकिशोर सिंह के होश में आने का इंतजार कर रही है.

पुलिस को मिला घटना में प्रयुक्त चाकू

कोटवा थाना क्षेत्र के पछियारी टोले में हुई इस वारदात की ग्रामीणों ने जख्मी दम्पति के पौत्र को जानकारी दी. उनका पौत्र पियूष राज भी वहां पहुंच गया. सभी लोगों ने मिलकर ब्रजकिशोर सिंह को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. वहां उनका इलाज चल रहा है. घटना की सूचना पर पुलिस व ब्रजकिशोर सिंह के घर पहुंची. वहां से घटना में प्रयुक्त चाकू को बरामद कर लिया गया है. घटना के कारणों का पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है.

कर्ज से घिरे थे ब्रजकिशोर सिंह

पुलिस का मानना है कि ब्रजकिशोर सिंह ने डिप्रेशन में ऐसी घटना को अंजाम दिया है. पति-पत्नी दोनों ने आत्महत्या करने के इरादे से चाकू का प्रयोग किया है. पुलिस ने जांच के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया है. सदर डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता ने बताया कि विगत कुछ वर्षों से ब्रजकिशोर सिंह काफी तनाव में थे. इस कारण वह काफी शराब पीते थे. पूर्व में इनके पास काफी जमीन थी, लेकिन अब केवल घरारी की जमीन बची हुई है. साथ ही ब्रजकिशोर सिंह के पर कुछ कर्ज भी है और आमदनी का साधन नहीं है. इस कारण वह काफी तनाव में रहते थे. सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. एसएसएल टीम को भी बुलाया गया है. अनुसंधान के बाद हीं घटना की सच्चाई सामने आएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें