भागलपुर नगर पालिका चुनाव: इतने पढ़े लिखें हैं आपके मुख्य पार्षद पद के प्रत्याशी, बसुंधरा लाल हैं करोड़पति

दूसरे चरण के चुनाव के लिए भागलपुर नगर निगम से मुख्य पार्षद पद के लिए प्रत्याशियों ने जो नामांकन किया है, उसमें इन्हें भी बायोडाटा जमा करना पड़ा है. बायोडाटा में प्रत्याशियों को रुचि पूछी गयी है, जिसमें कई विकल्प दिये गये हैं. अधिक जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर...

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2022 6:57 AM

भागलपुर: नगर पालिका के दूसरे चरण के चुनाव के लिए भागलपुर नगर निगम से मुख्य पार्षद पद के लिए प्रत्याशियों ने जो नामांकन किया है, उसमें इन्हें भी बायोडाटा जमा करना पड़ा है. बायोडाटा में प्रत्याशियों को रुचि पूछी गयी है, जिसमें कई विकल्प दिये गये हैं. लेकिन मजे की बात है कि मुख्य पार्षद के सभी प्रत्याशियों ने फॉर्म में रुचि का विषय समाजसेवा ही भरा है.

13वें नंबर में पूछा गया है रुचि को लेकर सवाल

बायोडाटा में 13वें नंबर में यह पूछा गया है कि…किस विषय (कला/संस्कृति/समाजसेवा आदि) में रुचि रखते हैं. इसके आगे सभी नौ प्रत्याशियों ने समाजसेवा लिखा है. चुनाव को लेकर 28 दिसंबर को मतदान होगा, जबकि 30 दिसंबर को मतगणना. प्रत्याशियों को गत 30 सितंबर को चुनाव चिह्न मिला था.

चार प्रत्याशी पहले भी दर्ज कर चुके हैं जीत

इस बार नगरपालिका चुनाव में चार ऐसे प्रत्याशी मुख्य पार्षद के लिए नामांकन कराया है, जो पहले भी नगरपालिका चुनाव में जीत दर्ज कर चुके हैं. सीमा साहा वर्ष 2017 में वार्ड संख्या 50 से पार्षद पद के लिए निर्वाचित हुई थीं और फिर निर्वाचन के जरिये मेयर पद को प्राप्त किया था. गजाला प्रवीण वार्ड संख्या 44 से वर्ष 2007, 2012 और 2017 में पार्षद पद पर निर्वाचित होती रहीं. रफअत बानो वार्ड संख्या तीन से वर्ष 2007 से 2012 तक पार्षद रहीं. खुशबू कुमारी वार्ड संख्या 29 से वर्ष 2017 में पार्षद पद के लिए निर्वाचित हुई थीं.

मुख्य पार्षद पद के प्रत्याशियों को जानें

प्रत्याशी : शिक्षा : वार्षिक आय : रुचि : पहले नगरपालिका में निर्वाचित हुए

  • बसुंधरा लाल : एमएस : 1.17 करोड़ (लगभग) : समाजसेवा : नहीं

  • सविता देवी : साक्षर : छह लाख : समाजसेवा : नहीं

  • प्रतिमा देवी : आठवीं : 10 हजार : समाजसेवा : नहीं

  • गजाला प्रवीण : बीए : 30 हजार : समाजसेवा : हां

  • रफअत बानो : : एमए (उर्दू) : 90 हजार : समाजसेवा : हां

  • खुशबू कुमारी : बीए : 1.20 लाख : समाजसेवा : हां

  • सीमा साहा : सीनियर सेकेंड्री : 545860 : समाजसेवा : हां

  • श्वेता प्रियदर्शनी : एलएलबी : 150000 : समाजसेवा : नहीं

  • अमृता राज : पीजी : 90000 : समाजसेवा : नहीं

उपमुख्य पार्षद के एक को छोड़ सभी प्रत्याशी के नये चेहरे

अनूप लाल साह की शैक्षणिक योग्यता बीएससी है. इनकी वार्षिक आय एक लाख 80 हजार, रुचि समाजसेवा और पहले कभी नगरपालिका में निर्वाचित नहीं हुए हैं. आशीष रंजन की शैक्षणिक योग्यता एलएलएम है. इनकी वार्षिक आय 98 हजार, रुचि समाजसेवा और पहले कभी नगरपालिका में निर्वाचित नहीं हुए हैं.

  • ओमनाथ भारती की शैक्षणिक योग्यता बीपीटी है. इनकी वार्षिक आय 450000, रुचि समाजसेवा और पहले कभी नगरपालिका में निर्वाचित नहीं हुए हैं.

  • कविता राय नन-मैट्रिक हैं. इनकी वार्षिक आय एक लाख 50 हजार, रुचि समाजसेवा और पहले कभी नगरपालिका में निर्वाचित नहीं हुई हैं.

  • छोटे लाल कुमार बीए किये हैं. इनकी वार्षिक आय चार लाख, रुचि समाजसेवा और पहले कभी नगरपालिका में निर्वाचित नहीं हुए हैं.

  • नेहा कुमारी आइए की हैं. इनकी वार्षिक आय 460000, रुचि समाजसेवा और पहले कभी नगरपालिका में निर्वाचित नहीं हुई हैं.

  • भागीरथ साह साक्षर हैं. इनकी वार्षिक आय 60 हजार, रुचि समाजसेवा और पहले कभी नगरपालिका में निर्वाचित नहीं हुए हैं.

  • संतोष कुमार की शैक्षणिक योग्यता स्नातक है. इनकी वार्षिक आय 642785 और पहले कभी नगरपालिका में निर्वाचित नहीं हुए हैं.

  • सलाहउद्दीन अहसन की शैक्षणिक योग्यता एमए, पीएचडी है. उनकी वार्षिक आये 427530 है. रुचि समाजसेवा में है और इससे पहले वार्ड 15 से वर्ष 2007 में पार्षद पद के लिए निर्वाचित हुए थे.

  • सुबोध मंडल की शिक्षा आइएससी है. वार्षिक आय एक लाख 20 हजार है. इनकी रुचि संस्कृति में है. पहले कभी नगरपालिका में निर्वाचित नहीं हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version