Loading election data...

प्रमंडलीय आयुक्त ने जारी किया फरमान, जानिए अतिक्रमण हटाने को लेकर थाना प्रभारी ने क्या दिया आदेश

अतिक्रम के खिलाफ अभियान के दौरान शुक्रवार को गांधी मैदान के चारों तरफ से अतिक्रमण हटाया गया. यहां पर एक ठेला व एक टीपर ईंट जब्त कर 18,500 रुपये का जुर्माना लगाया गया.

By RajeshKumar Ojha | September 2, 2023 3:16 PM

पटना के प्रमंडलीय आयुक्त ने अतिक्रमण हटाने को लेकर एक नया फरमान जारी किया है. प्रमंडलीय आयुक्त के इस नए फरमान से थाना प्रभारी परेशान हो गए हैं. दरअसल, प्रमंडलीय आयुक्त ने थानाध्यक्षों को जहां से अतिक्रम हटाया गया है उसकी सूचना अब स्टेशन डायरी में भी अंकित करना होगा. वरीय पुलिस अधीक्षक संबंधित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों व थानाध्यक्षों के माध्यम से यह सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी स्थिति में फिर से अतिक्रमण नहीं हो और यातायात व्यवस्था सुचारू रहे. अतिक्रमण में बाधा डालने वालों पर सख्ती से कार्रवाई करने को कहा गया है. प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि ने इससे संबंधित निर्देश दिये हैं.

शुक्रवार को आयुक्त के निर्देश पर जिला प्रशासन, नगर निगम, ट्रैफिक पुलिस, परिवहन, राजस्व, पथ निर्माण, स्वास्थ्य, पुलिस, अग्निशाम, पुल निर्माण निगम, दूरसंचार, वन प्रमंडल, विद्युत सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी व कर्मियों के माध्यम से पाटलिपुत्र अंचल में 10 बजे सुबह से तीन बजे शाम तक अतिक्रमण उन्मूलन अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान गांधी मैदान के चारों तरफ अतिक्रमण हटाया गया. एक ठेला व एक टीपर ईंट जब्त कर 18,500 रुपये का जुर्माना लगाया गया. मालूम हो कि आयुक्त के निर्देश पर यातायात पुलिस द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.

मॉनीटरिंग सेल का किया गया है गठन

प्रमंडलीय आयुक्त के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा विशेष अभियान के तहत प्रभावशाली ढंग से अतिक्रमण उन्मूलन अभियान संचालित करने के लिए एक मॉनीटरिंग सेल का गठन किया गया है. जिला दंडाधिकारी, विधि-व्यवस्था, पुलिस अधीक्षक, यातायात, शीला ईरानी, अपर नगर आयुक्त, सिटी मजिस्ट्रेट-सह-प्रभारी दंडाधिकारी, जिला नियंत्रण कक्ष हैं. अतिक्रमण हटाने के मल्टी एजेंसी अभियान में मॉनीटरिंग सेल के सभी पदाधिकारी संयुक्त रूप से क्रियाशील रहकर विशेष निगरानी रखेंगे.

Next Article

Exit mobile version