Sharda Sinha Death: कैसे हुआ शारदा सिन्हा का निधन? जानिए दिल्ली AIIMS ने क्या बताया वजह…

Sharda Sinha Death: स्वर कोकिला शारदा सिन्हा का 72 साल की उम्र में मंगलवार की रात दिल्ली AIIMS में निधन हो गया. दिल्ली AIIMS ने बताया कि, सेप्टिसीमिया की वजह से शारदा सिन्हा को रिफ्रैक्टरी शॉक आया. जिसकी वजह से उनका निधन हो गया.

By Abhinandan Pandey | November 6, 2024 9:39 AM
an image

Sharda Sinha Death: स्वर कोकिला शारदा सिन्हा का 72 साल की उम्र में मंगलवार की रात दिल्ली AIIMS में निधन हो गया. उनकी सलामती को लेकर पूरे देश में दुआओं का दौर जारी था, लेकिन वह जिंदगी की जंग हार गईं. उन्होंने मंगलवार रात 09 बजकर 20 मिनट पर अंतिम सांस ली. दिल्ली AIIMS ने बताया कि, सेप्टिसीमिया की वजह से शारदा सिन्हा को रिफ्रैक्टरी शॉक आया. जिसकी वजह से उनका निधन हो गया. सेप्टिसीमिया का मतलब यह है कि शरीर के खून में बैक्टीरिया का असर होना. जिससे गंभीर संक्रमण होने लगता है. चिकित्सक ने बताया कि इस बीमारी से शरीर का खून दूषित हो जाता है.

तबीयत ज्यादा खराब होने की वजह से AIIMS में हुई थीं भर्ती

शारदा सिन्हा को 3 नवंबर को प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट किया गया था. उनके शरीर का ऑक्सीजन लेवल कम हो रहा था, जिसकी वजह से उन्हें फिर से 4 नवंबर को ICU में शिफ्ट किया गया. पिछले 11 दिनों से वो दिल्ली AIIMS में Admit थी. तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें ऑन्कोलॉजी वार्ड में भर्ती कराया गया था. उन्हें काफी समय से खाने-पीने में समस्या हो रही थी. जिसके लिए उनका इलाज भी काफी दिनों से चल रहा था. 26 अक्टूबर की सुबह उनकी तबीयत काफी ज्यादा खराब हो गई थी.

Also Read: शारदा सिन्हा के इन गीतों के बिना अधूरी है छठ पूजा, जिन्हें सुनकर मन हो जाता है भाव विभोर

बेटे ने लाइव आकर कहा था मां के लिए दुआ कीजिए

सोमवार शाम यूट्यूब पर लाइव आकर शारदा सिन्हा के बेटे अंशुमान ने लोगों से मां के लिए दुआ करने को भी कहा था. उन्होंने कहा था ‘मेरी मां वेंटिलेटर पर हैं उनको आपलोगों की दुवाओं की जरूरत है. अब आप सभी लोग प्रार्थना जारी रखिए. एक बड़ी लड़ाई में मेरी मां जा चुकी हैं. इस लड़ाई से जीतना काफी मुश्किल लग रहा है. यही प्रार्थना कीजिए कि वह लड़कर बाहर आ सकें.

ये वीडियो भी देखें

Exit mobile version