BPSC Teacher Result: बीपीएससी शिक्षक भर्ती रिजल्ट में फंसा पेंच, जानिए अब कब आयेगा रिजल्ट

माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के पदों पर नियुक्ति के लिए विभिन्न विषयों के लिए लिखित प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन 24 अगस्त से 26 अगस्त तक दो पालियों में हुआ था.

By RajeshKumar Ojha | September 15, 2023 7:52 PM
an image

बीपीएससी द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है. शिक्षक अभ्यर्थियों के रिजल्ट के लिए अभ्यर्थियों को अभी थोड़ा और इंतजार करना होगा. सूत्रों का कहना है कि बीपीएससी रिजल्ट इस महीने के आखिरी तक जारी कर सकता है. बताते चलें 24 अगस्त से 26 अगस्त तक दो पालियों में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के पदों पर नियुक्ति के लिए विभिन्न विषयों के लिए लिखित प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन हुआ था.

बीपीएससी द्वारा करीब 1.70 लाख पदों पर शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया चल रही है. इसको लेकर ही 24 अगस्त से 26 अगस्त के बीच शिक्षक भर्ती परीक्षा हुआ था. इसका 25 सितंबर तक रिजल्ट जारी होना था, लेकिन अब 28 सितंबर के बाद जारी होगा. दरअसल, यह देरी CTET रिजल्ट को लेकर हो रहा है. कहा जा रहा है कि CTET का भी रिजल्ट जारी होने वाला है. सीबीएसई और बीपीएससी के आधिकारियों के बीच इसको लेकर बातचीत हुई है. सीटेट का रिजल्ट 28 सितंबर को जारी होगा. बीपीएससी द्वारा आयोजित इस परीक्षा में सीटीईटी अपीयरिंग अभ्यर्थी भी शामिल हुए थे. यही वजह है कि अब रिजल्ट को टालते हुए सीटेट रिजल्ट के बाद जारी करने का निर्णय लिया गया है.

बीपीएससी के सूत्रों का कहना है कि शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट 30 सितंबर तक जारी हो सकता है. सूत्रों का कहना है कि 27 से 29 सितंबर के बीच माध्यमिक और उच्च माध्यमिक का रिजल्ट जारी करने की तैयारी चल रही है. 28 से 30 के बीच प्राइमरी स्कूलों के लिए शिक्षकों का रिजल्ट जारी किया जा सकता है. बताते चलें कि 90 फीसदी तक रिजल्ट शीट को तैयार कर लिया गया है. बीपीएससी को सिर्फ सीटेट रिजल्ट का इंतजार है.

Exit mobile version