24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर के नये पुलिस कप्तान होंगे कौन ? नव सृजित ग्रामीण SP व साइबर DSP के पद पर भी हो सकती है पोस्टिंग

भागलपुर में नये एसएसपी की पोस्टिंग को लेकर अटकलें तेज हो गयी है. जानकारी के मुताबिक एसएसपी के नाम के चयन की कवायद भी सरकार और पुलिस मुख्यालय स्तर पर शुरू कर दी गयी है.

भागलपुर: आगामी 10 दिनों के भीतर लोग अपने अपने घरों के कैलेंडरों को बदल लेंगे. इसके साथ ही भागलपुर पुलिस जिला में नये एसएसपी की पोस्टिंग की भी अटकलें तेज हो गयी हैं. 2009 बैच के आइपीएस बाबू राम पदोन्नति के बाद डीआइजी बना दिये जायेंगे. इसके साथ ही भागलपुर पुलिस जिला के लिए नये एसएसपी के नाम के चयन की कवायद भी सरकार और पुलिस मुख्यालय स्तर पर शुरू कर दी गयी है.

31 दिसंबर 2020 को भागलपुर के तत्कालीन एसएसपी आशीष भारती के स्थानांतरण के बाद 2008 बैच की आइपीएस निताशा गुरिया को भागलपुर का एसएसपी बनाया गया था. वहीं 31 दिसंबर 2021 को पदोन्नति के बाद उनका स्थानांतरण कर दिया गया था. इसके बाद भागलपुर में फिर से एक साल में ही बतौर डीआइजी पदोन्नत होने वाले आइपीएस अधिकारी बाबू राम को एसएसपी की जिम्मेदारी दी गयी थी.

एसएसपी बाबू राम के कार्यकाल के दौरान हुआ था काजवलीचक विस्फोट

बाबू राम के कार्यकाल के दौरान भागलपुर पुलिस जिला में काजवलीचक विस्फोट के अलावे कई बड़े वारदात भी हुए. पर उनके नेतृत्व में लगभग सभी कांडों का उद्भेदन कर उनकी टीम ने सफलता हासिल की. उनके कार्यकाल के दौरान कई पदाधिकारियों पर दाग भी लगे, जिस पर कार्रवाई करते हुए उन्होंने कई ठोस कदम भी उठाये.

नये साल पुलिस महकमा में होंगे बड़े बदलाव

नये साल शुरू होने के साथ जिलावासियों सहित पुलिस महकमे में यह संभावना जतायी जा रही है कि भागलपुर पुलिस जिला सहित नवगछिया पुलिस जिला में नव सृजित पदों पर भी पोस्टिंग हो सकती है. इनमें भागलपुर में ग्रामीण एसपी और साइबर डीएसपी का पद शामिल है. विगत सितंबर 2022 में गृह विभाग की ओर से इसकी अधिसूचना जारी किये जाने के बाद से लेकर अभी तक उक्त नव सृजित पदों पर किसी भी अधिकारी की प्रतिनियुक्ति नहीं की गयी है.

ट्रैफिक डीएसपी का पद पिछले दो साल से खाली

वहीं, भागलपुर पुलिस जिला में ट्रैफिक डीएसपी का भी पद पिछले दो वर्षों से खाली है. इसके अलावा नवगछिया पुलिस जिला में एएसपी और साइबर डीएसपी के पद का भी सृजन किया गया है. इसके अलावा नाथनगर स्थित सीटीएस में भी वरीय पुलिस उपाधीक्षक का सृजन किया गया था. सृजन किये जाने के बाद से लेकर अब तक उक्त पदों पर अधिकारियों व पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति नहीं की गयी है. संभावना जतायी जा रही है कि नया साल शुरू होने से पूर्व ही गृह विभाग की ओर से इस दिशा में कई अहम फैसले लेकर रिक्त पदों पर प्रतिनियुक्ति की जायेगी.

इन पदों से मिलेंगे ये फायदे

भागलपुर ग्रामीण एसपी – भागलपुर पुलिस जिला में पूर्व से ही सृजित सिटी एसपी के पद के बाद अब ग्रामीण एसपी के पद का सृजन किया गया है. उक्त पद के सृजन और इस पर होनेवाली प्रतिनियुक्ति के बाद कांडों के निष्पादन से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने में भागलपुर पुलिस का और भी सशक्त रूप देखने को मिलेगा.

भागलपुर ट्रैफिक डीएसपी – तीन वर्ष पूर्व भागलपुर पुलिस जिला में ट्रैफिक डीएसपी के पद का सृजन करते हुए गृह विभाग की ओर से आरके झा को इस पर प्रतिनियुक्त किया था. विगत वर्ष 31 दिसंबर 2020 काे उनकी सेवानिवृति के बाद से लेकर अब तक उक्त पद प्रभार में चल रहा है. वर्तमान में डीएसपी मुख्यालय प्रथम प्रकाश कुमार के पास भागलपुर ट्रैफिक डीएसपी का अतिरिक्त प्रभार है.

भागलपुर साइबर डीएसपी – विगत 9 सितंबर 2022 को भागलपुर सहित नवगछिया पुलिस जिला सहित राज्य के 40 पुलिस जिला में साइबर डीएसपी के पद का सृजन किया गया. राज्य में बढ़ते साइबर अपराध और साइबर से संबंधित लंबित कांडों और उनके उद्भेदन के लिए इस पद का सृजन किया गया है. भागलपुर जैसे आधुनिक शहर में बढ़ रहे साइबर अपराध संबंधित कांडों के लोड को कम करने और साइबर अपराध और अपराधियों से निबटने में सहयोग मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें