पटना के एग्जीबिशन रोड चौराहा के पास कोढ़ा गिरोह का कहर, दिनदहाड़े तीन लाख रुपये लूटकर भागे

Patna news: एग्जीबिशन रोड चौराहा पर कोढ़ा गिरोह के अपराधी तीन लाख रुपये लेकर फरार हो गये है. घटना के बाद पीड़ित ने गांधी मैदान थाने में केस दर्ज करायी. अधिक जानकारी के लिए पढ़े पूरी खबर...

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2022 4:25 AM

पटना: गांधी मैदान थाना क्षेत्र के एग्जीबिशन रोड चौराहा पर कोढ़ा गिरोह के अपराधी तीन लाख रुपये लेकर फरार हो गये है. मिली जानकारी के अनुसार बाइक पर सवार दाे अपराधियाें ने सालिमपुर अहरा गली नंबर 2 के रहने वाले अतुल कुमार की बाइक में पहले धक्का मार कर गिराया, बाद में उसके डिग्गी में रखे तीन लाख रुपये लेकर फरार हो गये. इस बात की जानकारी तब हुई जब वह कुछ दूर आगे बढ़े. देखा की डिग्गी खुला है और उसमें रखे पैसे गायब है. इस बाबत अतुल ने गांधी मैदान थाना में केस दर्ज करा दिया.

बैंक से पीछा कर रहे थे अपराधी

मिली जानकारी के अनुसार अपराधी बैंक से ही अतुल पर नजर बनाये हुए था. जैसे ही अतुल बाहर निकले अपराधी बाइक का पीछा करना शुरू कर दिया. एक- दो बार ओवरटेक भी किया पर मौका नहीं मिला. जब एग्जीबिशन रोड चौराहा के पास पहुंचे तो धक्का मारा और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए.

कटिहार से जुड़ा है तार

सूत्रों के अनुसार घटना के पीछे कटिहार के कोढ़ा गिरोह के शामिल होने की बात आयी है . अतुल ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, राजेंद्रनगर शाखा से तीन लाख रुपये रकम निकाल कर डिग्गी में रख दिया और बेली रोड के लिए रवाना हो गये. इसी दौरान कोढ़ा गैंग के अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है.

Next Article

Exit mobile version