Koilwar Bridge पर दौड़ने लगी गाड़ियां, देखिए वीडियो पटना से किन- किन शहरों में पहुंचना हुआ आसान..
Koilwar Bridge अब्दुल बारी (कोईलवर) पुल के समानांतर बने 1.5280 किलोमीटर लंबे नए कोईलवर पुल के दूसरे लेन का भी आज उद्घाटन हो गया. पुल के चालू होने से आरा से पटना तक का सफर आसान हो गया.
शाहाबाद और पूर्वांचल समेत अन्य जिलों और राज्यों को बिहार की राजधानी पटना से जोड़नेवाला नया कोईलवर सिक्सलेन पुल बनकर तैयार हो गया है. आज इसका उद्घाटन केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया. नए पुल के बनने से पहले आरा से पटना की 55 किमी की दूरी तय करने में लोगों के पसीने छूट जाते थे. पुराने अब्दुल बारी पुल के सिंगल लेन के होने की वजह से गाड़ियों का परिचालन बारी-बारी से रोक कर कराया जाता था. नए पुल के बनने से क्या लाभ होगा देखिए वीडियो में…