बिहार के गोपालगंज में कोलकाता की रहने वाली एक किन्नर की अपराधियों ने चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी. घटना श्रीपुर ओपी के मिश्रबतरहां के जमुनी डीह की है. मृतक किन्नर की पहचान 24 वर्षीय प्रिया कुमारी के रूप में की गयी है, जो कोलकाता की रहने वाली थी. प्रिया म्यूजिकल ग्रुप के नाम से ऑर्केस्ट्रा का संचालन करती थी. हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. बताया जाता है कि बुधवार की दोपहर को मकान मालिक संजय सिंह ने पुलिस को सूचना दी कि उनके मकान में किरायेदार के रूप में रहने वाली प्रिया कुमारी की गला रेतकर हत्या कर दी गयी है.
हत्या की खबर मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गयी. सूचना पाकर हथुआ के एसडीपीओ अनुराग कुमार के साथ सर्किल इंस्पेक्टर ललन कुमार, श्रीपुर ओपी इंचार्ज और फुलवरिया थाने की पर्याप्त संख्या में पुलिस बल पहुंच गयी. पुलिस ने जांच की और मकान मालिक से घटना के बारे में जानकारी ली. हत्या की वजह क्या है और किसने की, इसका खुलासा नहीं हो सका. वहीं, इस घटना के बाद इलाके के काफी संख्या में किन्नर मौके पर पहुंच गये और पुलिस प्रशासन से अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे.
जिस कमरे में लाश पड़ी थी, वहां पुलिस ने किसी के जाने पर भी रोक लगा दी. थर्ड जेंडर समुदाय के लोगों को भी पुलिस ने अंदर प्रवेश करने से मना कर दिया और जांच पूरी नहीं होने तक कमरे को सील कर दिया. एसडीपीओ अनुराग कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम हत्याकांड की एक-एक पहलुओं पर जांच कर रही थी.
Also Read: PHOTOS: भागलपुर में इंजीनियर की काली कमाई देखकर रह जाएंगे दंग, नोटों के बंडल व गहनों की देखें तस्वीरें..
एसपी स्वर्ण प्रभात ने घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच के लिए एफएसएल और डॉग स्क्वॉयड की टीम बुलायी है. बुधवार की देर रात तक टीम के पहुंचने की संभावना जतायी गयी. एसपी ने कहा कि हत्या को लेकर पुलिस एक-एक बिंदु पर जांच कर रही है. जल्द ही अपराधी पकड़े जायेंगे.
चाकू से गला रेतकर जिस किन्नर की हत्या की गयी है, उसने जमीन की रजिस्ट्री कराने की तैयारी की थी. कररिया के पास पेट्रोल पंप के समीप करीब 10 धुर जमीन खरीदने की बात चल रही थी और एक से दो दिनों में उसकी रजिस्ट्री कराने वाली थी, लेकिन इससे पहले उसकी हत्या कर दी गयी. पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है.
एक अन्य घटना में एक महिला पर धारदार हथियार से हमला कर जख्मी कर दिया गया. कुचायकोट थाने के बरदाहा गांव की ये घटना है. विवाद में घायल महिला को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद सिर में चोट आने के कारण बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. वहीं, घायल महिला शीला देवी ने अपने पड़ोसियों पर हमला करने का आरोप लगाया है.
बांका के बेलहर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव में दो नाबालिग युवती ने गले में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद दोनों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. जानकारी के अनुसार पहली घटना गत मंगलवार रात की है. जिसमें साहबगंज गांव के संजय साह की नाबालिग पुत्री ने जिलेबियामोड़ कांवरिया पथ स्थित अपने नये घर में गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. जबकि दूसरा मामला थाना क्षेत्र के निमिया पंचायत अंतर्गत तेतरकोल गांव की है. जहां अमरपुर थाना क्षेत्र के सिंहपुर गांव निवासी पंकज मुर्मू की नाबालिग पुत्री ने गांव के समीप जंगल में एक पेड़ से लटकर अपनी जान दे दी. युवती अपनी नानी घर तेतरकोल आयी थी. दोनों मामले में पुलिस ने परिजन के बयान पर यूडी केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बताया है कि दोनों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बांका भेज दिया है. उधर ग्रामीणों की माने तो दोनों मामले में प्रेम प्रसंग की बात सामने आ रही है. जिसे परिजनों ने खारिज किया है.
समस्तीपुर के सिंघिया थाना क्षेत्र के फुलहारा पंचायत के जलवारा गांव में मंगलवार की देर रात अज्ञात बदमाशों ने आंगन के बरामदे पर सो रही एक वयोवृद्ध महिला की गला रेतकर हत्या कर दी. घटना का पता बुधवार की सुबह तब चला, जब महिला का पति उसे जगाने के लिए गया. चौकी व नीचे जमीन पर खून की धार देखकर उसने शोर मचाया. शोर सुनकर आसपास के लोग जुट गये. देखा महिला बिछावन पर मृत अवस्था में पड़ी थी. ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम खोजी कुत्ते के साथ मौके पर पहुंची. फॉरेंसिक एक्सपर्ट को भी बुलाया गया.