यह मेरे पति की तस्वीर है…इनको कहीं देखें हैं क्या? कोलकाता के अधिकारी मुजफ्फरपुर से लापता, पत्नी खा रही ठोकर

यह मेरे पति की तस्वीर है...इनको कहीं देखे हैं क्या?. पिछले एक माह से लापता हैं. अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. यह दृश्य शहर की सड़कों पर आजकल देखने को मिल जायेगा. कड़ाके की ठंड में कोलकाता की एक बुजुर्ग महिला शहर की सड़कों पर पति का फोटो लेकर खोज रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2023 12:59 AM
an image

यह मेरे पति की तस्वीर है… इनको कहीं देखे हैं क्या? पिछले एक माह से लापता हैं. अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. यह दृश्य शहर की सड़कों पर आजकल देखने को मिल जायेगा. कड़ाके की ठंड में कोलकाता की एक बुजुर्ग महिला शहर की सड़कों पर पति का फोटो लेकर खोज रही है. कभी नगर थाने तो कभी सदर थाने पर महिला पति के बारे में जानकारी लेने पहुंच जाती है. लेकिन, जब पुलिस कर्मियों द्वारा उसके पति का कोई सुराग नहीं मिलने की बात कही जाती है. तो उदास मन से लौट जाती है. महिला ने पति के गायब होने का पोस्टर भी शहर के सभी थानों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड के बाहर चिपका किया है. बुजुर्ग महिला का गायब पति के प्रति प्रेम देखकर पुलिसकर्मी भी अब जल्द गायब व्यक्ति की बरामदगी की दुआ कर रहे हैं.

मिथिला एक्सप्रेस से रक्सौल जा रहे थे अधिकारी

बताया गया कि कोलकाता का रिटायर्ड अधिकारी 71 वर्षीय स्वप्न कुमार बनर्जी मुजफ्फरपुर स्टेशन से बीते साल 12 दिसंबर की सुबह पांच बजे गायब हो गया. पत्नी अनुराधा बनर्जी ने इस बाबत नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसमें पुलिस को बताया है कि उसके पति स्वप्न कुमार बनर्जी बीते 12 दिसंबर को मिथिला एक्सप्रेस से रक्सौल जा रहे थे. उनको नेपाल घूमने जाना था. लेकिन, मुजफ्फरपुर जंक्शन पर पति ट्रेन रुकने के बाद उतर गये. काफी दिनों तक वापस नहीं लौटे तो उनकी खोजबीन के लिए मुजफ्फरपुर पहुंची हूं. जंक्शन की सीसीटीवी फुटेज जांच करने के दौरान वे बाहर जाते हुए दिखे हैं. इसके बाद से कुछ पता नहीं चल रहा है़ इस कारण वह शहर से गांव तक पति की तलाश में दर-दर की ठोकरें खा रही हैं. थानेदार श्रीराम सिंह ने कहा कि पुलिस हरसंभव ढूंढ़ने का प्रयास कर रही है. अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है.

Exit mobile version