सहरसा: कोसी रेंज के कुख्यात बदमाशों की खैर नहीं है. दरअसल, रेंज के तीनों जिलों के 30 कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार करने का निर्देश डीआईजी शिवदीप वामन राव लांडे ने जारी कर दिया है. डीआईजी की जारी सूची में शामिल इन बदमाशों के खिलाफ हत्या, लूट, रंगदारी, डकैती जैसे संगीन अपराध में संलिप्त रहने का आरोप लगातार लगता रहा है. डीआईजी से मिले आदेश के बाद जिलों में इसके खिलाफ पुलिस ने अभियान शुरू कर दिया है.
जारी सूची को लेकर डीआईजी शिवदीप लांडे ने बताया कि जिलेवार टाॅप टेन बदमाशों की सूची तैयार करवायी गयी है. इन बदमाशों द्वारा लगातार घटनाओं को अंजाम दिया जाता रहा है. साथ ही ऐसे बदमाश अपने साथियों से आपराधिक वारदात को अंजाम दिलवा रहे हैं. पुलिस अधीक्षकों को अपनी निगरानी में इन बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है.
-
डीआईजी ने जारी की कोसी रेंज के 30 अपराधियों की सूची
-
एसपी को दिया गया गिरफ्तारी का निर्देश
-
पूर्व के टॉप 30 में शामिल 21 अपराधी को भेजा जा चुका है जेल
मालूम हो कि पूर्व में पदस्थापना के बाद डीआइजी ने रेंज के तीनों जिलों से टॉप टेन अपराधियों की सूची मांगी थी. इसमें मिली सूची के आधार पर पुलिस ने 21 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. कुछ अपराधियों ने पुलिस दबिश को लेकर न्यायालय में आत्म समर्पण कर दिया था. डीआइजी ने दोबारा रेंज के 30 कुख्यातों की सूची जारी कर गिरफ्तारी के निर्देश दिये हैं.