13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोसी रेंज के DIG शिवदीप लांडे ने 30 कुख्यात अपराधियों की सूची जारी की, कई बदमाशों ने डर से किया सरेंडर

कोसी रेंज के कुख्यात बदमाशों की खैर नहीं है. दरअसल, रेंज के तीनों जिलों के 30 कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार करने का निर्देश डीआईजी शिवदीप वामन राव लांडे ने जारी कर दिया है. अधिक जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर....

सहरसा: कोसी रेंज के कुख्यात बदमाशों की खैर नहीं है. दरअसल, रेंज के तीनों जिलों के 30 कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार करने का निर्देश डीआईजी शिवदीप वामन राव लांडे ने जारी कर दिया है. डीआईजी की जारी सूची में शामिल इन बदमाशों के खिलाफ हत्या, लूट, रंगदारी, डकैती जैसे संगीन अपराध में संलिप्त रहने का आरोप लगातार लगता रहा है. डीआईजी से मिले आदेश के बाद जिलों में इसके खिलाफ पुलिस ने अभियान शुरू कर दिया है.

जल्द ही सभी बदमाशों को किया जाएगा गिरफ्तार

जारी सूची को लेकर डीआईजी शिवदीप लांडे ने बताया कि जिलेवार टाॅप टेन बदमाशों की सूची तैयार करवायी गयी है. इन बदमाशों द्वारा लगातार घटनाओं को अंजाम दिया जाता रहा है. साथ ही ऐसे बदमाश अपने साथियों से आपराधिक वारदात को अंजाम दिलवा रहे हैं. पुलिस अधीक्षकों को अपनी निगरानी में इन बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है.

खास बातें 

  • डीआईजी ने जारी की कोसी रेंज के 30 अपराधियों की सूची

  • एसपी को दिया गया गिरफ्तारी का निर्देश

  • पूर्व के टॉप 30 में शामिल 21 अपराधी को भेजा जा चुका है जेल

कई बदमाशों ने डर से किया सरेंडर

मालूम हो कि पूर्व में पदस्थापना के बाद डीआइजी ने रेंज के तीनों जिलों से टॉप टेन अपराधियों की सूची मांगी थी. इसमें मिली सूची के आधार पर पुलिस ने 21 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. कुछ अपराधियों ने पुलिस दबिश को लेकर न्यायालय में आत्म समर्पण कर दिया था. डीआइजी ने दोबारा रेंज के 30 कुख्यातों की सूची जारी कर गिरफ्तारी के निर्देश दिये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें