PHOTOS: बिहार में कोसी से मची तबाही का देखिए नजारा, 100 से अधिक परिवारों के आशियाने नदी में समाए

बिहार में कोसी नदी में उफान है. कोसी बराज से ढाई लाख क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया गया. वहीं पानी अब गांव में फैलने लगा है. 100 से अधिक परिवारों के आशियाने नदी में समा गए हैं. देखिए क्या है कोसी इलाके का आलम और तबाही का नजारा..

By ThakurShaktilochan Sandilya | August 25, 2023 1:18 PM
undefined
Photos: बिहार में कोसी से मची तबाही का देखिए नजारा, 100 से अधिक परिवारों के आशियाने नदी में समाए 9

बिहार में बारिश एकबार फिर से शुरू हो गयी है. सुपौल में कोसी बांध के भीतर कोसी नदी की पानी में उतार चढ़ाव के कारण अभी तक 100 से अधिक परिवारों का घर कोसी नदी में विलीन हो गया. जिस वजह से किशनपुर प्रखंड क्षेत्र के मौजहा पंचायत में करीब 85 से अधिक परिवार के घर नदी में विलीन हो गया. 

Photos: बिहार में कोसी से मची तबाही का देखिए नजारा, 100 से अधिक परिवारों के आशियाने नदी में समाए 10

सभी विस्थापित परिवार तत्काल मौजहा से पश्चिम पुल पर शिविर में शरण लिए हुए हैं. सभी बाढ़ पीड़ित परिवार अपने आशियाना गंवाने के बाद सही ठिकाना ढूंढने में लगा हुआ है. मौजहा पंचायत के वार्ड नंबर 08 पकड़िया एवं 15 बगहा का दोनों वार्ड के एक-एक टोला नदी में विलीन हो गया है. जिससे लोगों ठिकाना ढूंढने में समय बीत रहा है.

Photos: बिहार में कोसी से मची तबाही का देखिए नजारा, 100 से अधिक परिवारों के आशियाने नदी में समाए 11

कोसी क्षेत्र में फिर एकबार बाढ़ की नौबत दिखने लगी है. पानी सड़क मार्ग के ऊपर बह रहा है. लोग पानी में उतरकर आने-जाने को मजबूर हैं.

Photos: बिहार में कोसी से मची तबाही का देखिए नजारा, 100 से अधिक परिवारों के आशियाने नदी में समाए 12

बीते एक सप्ताह से वार्ड नंबर 08 एवं 15 में लगातार कटनिया लगा हुआ है. जिसके चलते वार्ड नंबर 08 में पकड़िया टोला पूरी तरह से नदी में विलीन हो चुका है. वार्ड नंबर 15 में भी कटाव के चलते बगहा टोला में करीब 25 परिवार का घर नदी में विलीन हो चुका है. 

Photos: बिहार में कोसी से मची तबाही का देखिए नजारा, 100 से अधिक परिवारों के आशियाने नदी में समाए 13

 करीब दो दर्जन से अधिक परिवार का घर कट गया है. सभी प्रभावित लोग पंचगछिया गांव के समीप हाट के समीप ऊंचे स्थान पर प्लास्टिक के नीचे अपने परिवार को लेकर बरसात एवं धूप में भी समय काट रहा है. वार्ड नंबर 08 के सभी लोग दुबियाही-थरबिटिया सड़क में स्थित पुल पर शरण लिए हुए हैं.

Photos: बिहार में कोसी से मची तबाही का देखिए नजारा, 100 से अधिक परिवारों के आशियाने नदी में समाए 14

कटाव की वजह से लोग अपने सामानों को लेकर सुरक्षित जगहों पर पलायन करने लगे हैं.

Photos: बिहार में कोसी से मची तबाही का देखिए नजारा, 100 से अधिक परिवारों के आशियाने नदी में समाए 15

कोसी बराज और बराह क्षेत्र में भारी मात्रा में पानी डिस्टार्च किया गया है. कोसी बराज से 2.5 क्यूसेक पानी छोड़ा गया.

Photos: बिहार में कोसी से मची तबाही का देखिए नजारा, 100 से अधिक परिवारों के आशियाने नदी में समाए 16

लोगों के आशियाने नदी में विलीन हो रहे हैं. लोग नाव की सवारी करने को मजबूर हो चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version