बिहार: खत्म हुआ छह दशकों का इंतजार, नहरों के जरिए सिंचाई के लिए दरभंगा जिले तक पहुंचा कोसी नदी का पानी
बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने गुरुवार को श्रीरामपुर वितरणी का लोकार्पण कर खुद स्लुईस गेट उठा कर नहर में पानी छोड़ा. इस दौरान उन्होंने श्रीरामपुर वितरणी के एक तरफ के बांध पर सड़क निर्माण की योजना बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये.
दरभंगा के लोगों का छह दशकों का लंबा इंतजार आखिर खत्म हो गया. दरभंगा जिले में भी अब नहरों के जरिये सिंचाई के लिए कोसी नदी का पानी पहुंच गया. बिहार सरकार के जल संसाधन तथा सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री संजय कुमार झा ने गुरुवार को जिले के मनीगाछी प्रखंड अंतर्गत नेहरा ग्राम में आयोजित विभागीय कार्यक्रम में श्रीरामपुर वितरणी का लोकार्पण किया और खुद स्लुईस गेट को उठा कर नहर में पानी प्रवाहित किया.
दरभंगा जिले में नहीं होती थी नहरों से सिंचाई : संजय झा
लोकार्पण के इस मौके पर आयोजित सभा में संजय कुमार झा ने कहा कि जब मैं जल संसाधन मंत्री बना, तो बिहार में सिंचाई सुविधाओं की समीक्षा के दौरान पता चला कि दरभंगा जिले में एक इंच भी जमीन ऐसी नहीं है, जहां नहरों के जरिये सिंचाई होती है. तब हम लोगों ने छह दशकों से लंबित महत्वाकांक्षी पश्चिमी कोसी नहर परियोजना को पूरा कर दरभंगा जिले में भी नहरों के जरिये सिंचाई सुविधा पहुंचाने का संकल्प लिया.
दरभंगा जिले में पहली बार नहरों के जरिये सिंचाई का पानी पहुंचा
संजय कुमार झा ने बताया कि पश्चिमी कोसी नहर परियोजना का डीपीआर वर्ष 1962 में बनना शुरू हुआ था. वर्ष 1972 में इस योजना का काम भी शुरू हुआ और वर्ष 2023 में इस योजना के जरिये दरभंगा जिले में पहली बार नहरों के जरिये सिंचाई का पानी पहुंचा. नेपाल सीमा पर वीरपुर (सुपौल) में स्थित कोसी बराज से पश्चिमी कोसी नहर में छोड़ा गया पानी मधुबनी जिले में नहरों में भरते हुए सकरी शाखा नहर के अंतिम छोर से श्रीरामपुर वितरणी में पहुंचा है.
61 साल पहले शुरू हुई थी परियोजना
संजय कुमार झा ने कहा कि जिले के किसी भी व्यक्ति ने हमसे यह मांग नहीं की थी कि यहां नहरों के जरिये सिंचाई की व्यवस्था की जाये, लेकिन हमने दरभंगा जिले में नहरी सिंचाई का पानी पहुंचाने का संकल्प लिया और एक ऐसी परियोजना धरातल पर उतरने लगी है, जो 61 साल पहले यानी हम लोगों के जन्म से पहले शुरू हुई थी.
वर्ष 2025 तक बिहार के हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचाएंगे : संजय झा
संजय कुमार झा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निश्चय किया है कि वर्ष 2025 तक बिहार के हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचाएंगे. मुख्यमंत्री के निश्चय के अनुरूप दरभंगा जिले में सिंचाई सुविधाओं के विस्तार के लिए जल संसाधन विभाग तत्परता से कार्य कर रहा है. जब दरभंगा जिले में सिंचाई सुविधा व्यवस्थित तरीके से मिलने लगेगी, तो यहां के किसानों की आय बढ़ेगी. साथ ही क्षेत्र के बहुत से लोगों को रोजी-रोजगार के लिए पंजाब-हरियाणा जाने की जरूरत नहीं होगी.
उत्पन्न होंगे रोजगार
संजय कुमार झा ने कहा कि श्रीरामपुर वितरणी के एक तरफ के बांध पर यदि सड़क बन जाएगा, तो बड़े इलाके के लिए एक वैकल्पिक मार्ग मिल जाएगा और लोग जाम में फंसे बिना एनएच पर पहुंच जाएंगे. विभाग के अधिकारीगण को इसकी योजना बनाने के लिए कहा गया है. सड़क बन जाने से क्षेत्र में पड़ने वाले गांवों के लोग उसके किनारे दुकान वगैरह भी चलाएंगे, जिससे बहुत से लोगों को रोजगार मिलेगा.
नेताओं के काम पर ही जनता को वोट देना चाहिए : संजय झा
संजय कुमार झा ने कहा कि हम लोग लगातार काम करने में लगे रहते हैं. जनता को भी वोट देते समय नेताओं के काम को ही याद रखना करना चाहिए. जनता यदि काम का हिसाब लेकर वोट देने लगेगी, तो नेता को काम करने पर मजबूर होना पड़ेगा. इस मौके पर सिंचाई सृजन के अभियंता प्रमुख श्री ईश्वर चंद्र ठाकुर सहित जल संसाधन विभाग के कई वरीय अधिकारी तथा जदयू के दरभंगा जिलाध्यक्ष श्री गोपाल मंडल एवं प्रदेश महासचिव श्री राजकुमार झा सहित महागठबंधन के कई नेता मौजूद थे.
क्या है श्रीरामपुर वितरणी
श्रीरामपुर वितरणी पश्चिमी कोसी नहर परियोजना के अंतर्गत सकरी शाखा नहर के अंतिम छोर (वि.दू. 145.44 से) निकलती है. इस नहर की कुल लंबाई 8 किलोमीटर तथा इसका कमांड एरिया करीब 2600 हेक्टेयर है. नहर का डिजाइन डिस्चार्ज 67.94 क्यूसेक है. इससे दरभंगा जिले के मनीगाछी और बेनीपुर प्रखंड अंतर्गत नेहरा, घुंसी, रामनगर, हरपुर, हावीभौआर, लक्ष्मणपुर, पैक्टोल, बैगनी, धरौड़ा इत्यादि गांवों के किसान लाभान्वित होंगे.