Loading election data...

Krishna Janmashtami 2022:100 करोड़ की लागत से पटना स्थित Iskcon मंदिर में है खास तैयारी,करें अलौकिक दर्शन

इस साल राजधानी पटना स्थित इस्कॉन मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर विशेष तैयारी की जा रही है. इस कृष्ण मंदिर के जैसा दूसरा कोई मंदिर पूरे बिहार में नहीं है. ये मंदिर दो एकड़ क्षेत्र में बना हुआ 108 फीट ऊंचा बिहार का इस्कॉन मंदिर राजधानी पटना के बुद्धमार्ग पर स्थित है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2022 3:02 PM
undefined
Krishna janmashtami 2022:100 करोड़ की लागत से पटना स्थित iskcon मंदिर में है खास तैयारी,करें अलौकिक दर्शन 7

पटना स्थित इस्कॉन मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर विशेष तैयारी की गई है. लोग यहां दूर- दूर से देखने के लिए आए हैं.

Krishna janmashtami 2022:100 करोड़ की लागत से पटना स्थित iskcon मंदिर में है खास तैयारी,करें अलौकिक दर्शन 8

इस्कॉन मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर विशेष तैयारी की गई है. भगवान कृष्ण और बलराम को सजाया गया है.

Krishna janmashtami 2022:100 करोड़ की लागत से पटना स्थित iskcon मंदिर में है खास तैयारी,करें अलौकिक दर्शन 9

भगवान जगन्‍नाथ, बहन सुभद्रा और भाई बलभद्र की भी पटना के इस्कॉन मंदिर में प्रतिमा स्थापित की गई है.

Krishna janmashtami 2022:100 करोड़ की लागत से पटना स्थित iskcon मंदिर में है खास तैयारी,करें अलौकिक दर्शन 10

भगवान राम, लक्ष्मण और सीता की भी पटना के इस्कॉन मंदिर में प्रतिमा स्थापित की गई है.

Krishna janmashtami 2022:100 करोड़ की लागत से पटना स्थित iskcon मंदिर में है खास तैयारी,करें अलौकिक दर्शन 11

मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़. मंदिर परिसर पर श्रद्धालु किर्तन कर झूम रहे हैं.

Krishna janmashtami 2022:100 करोड़ की लागत से पटना स्थित iskcon मंदिर में है खास तैयारी,करें अलौकिक दर्शन 12

पटना स्थित इस्कॉन मंदिर में संस्थापक स्वामी प्रभुपाद की प्रतिमा स्थापित की गई है.

Next Article

Exit mobile version