Krishna Janmashtami 2022: जन्माष्टमी आज, खूब बिकीं राधा-कृष्ण की मूर्तियां
शुक्रवार को रात 12.05 बजे विभिन्न मंदिरों में श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव कराया जायेगा. मुजफ्फरपुर के रमना, पंकज मार्केट, श्याम मंदिर, साहू पोखर मंदिर सहित अन्य मंदिरों में पूजन की तैयारी चल रही है. मंदिरों की सजावट की जा रही है.
मुजफ्फरपुर. भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव जन्माष्टमी शुक्रवार को मनायी जायेगी. इसके लिए भक्तों में खूब खरीदारी की. बाजार में गुरुवार को लड्डू गोपाल, राधाकृष्ण और शेषनाग सहित कृष्ण व राधा के सजावट के कपड़ों की जमकर बिक्री हुई. गरीबनाथ मंदिर रोड, जवाहरलाल रोड और मोतीझील में खरीदारी लिए सुबह से रात तक ग्राहक पहुंचते रहे. इन दुकानों से मिट्टी और प्लास्टिक की कृष्ण व राधा की मूर्तियां खूब बिकीं. इसके अलावा मुरली और मोर पंख की डिमांड भी अच्छी थी.
राधा- कृष्ण की मूर्तियों की अच्छी बिक्री
गरीबनाथ मंदिर रोड के दुकानदार रोहित कुमार ने कहा कि पिछले साल की अपेक्षा इस बार राधा- कृष्ण की मूर्तियों की अच्छी बिक्री हुई है. इस बार घरों में मूर्तियां रख कर पूजा करने का क्रेज अधिक दिख रहा है. इसके अलावा सजावट के सामान भी खूब बिक रहे हैं. कृष्ण के लिए विभिन्न आकार के झूले भी ग्राहकों की पसंद बन रहे हैं.
आज रात श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव
शुक्रवार को रात 12.05 बजे विभिन्न मंदिरों में श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव कराया जायेगा. रमना, पंकज मार्केट, श्याम मंदिर, साहू पोखर मंदिर सहित अन्य मंदिरों में पूजन की तैयारी चल रही है. मंदिरों की सजावट की जा रही है. गृहस्थ व साधु की जन्माष्टमी एक ही दिन होने से मंदिरों में पूजा का विशेष इंतजाम किया गया है. झूलन सहित श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के साथ आरती और भोग लगा कर प्रसाद वितरण किया जायेगा.
व्रत रखने वाले करेंगे पूजा
व्रत रखने वाले भक्त यहां आकर पूजा करेंगे और प्रसाद ग्रहण करेंगे. रमना स्थित राधा-कृष्ण मंदिर में 1932 से श्रीकृष्ण की पूजा हो रही है. इस बार महाशृंगार, झूला दर्शन, लड्डू गोपाल दर्शन, मटकी फोड़, जागरण और बाल प्रभु जन्म दर्शन का आयोजन किया जायेगा. वहीं, मंदिर के पुजारी पं. रवि झा ने कहा कि यहां श्रीकृष्ण के झूलन के लिए विशेष इंतजाम किये गये हैं. रात्रि में भगवान के जन्म के बाद आरती और महाप्रसाद का वितरण किया जायेगा. पर्व को लेकर मंदिर को फूलों से सजाया जा रहा है.