Loading election data...

कुढ़नी उपचुनाव: स्क्रूटनी में इन आठ उम्मीदवारों के आवेदन हुए खारिज, प्रत्याशियों के खर्च की सीमा बढ़ी

कुढ़नी उपचुनाव में युवा वोटर की बड़ी भूमिका होगी. वोटर लिस्ट के अनुसार, कुढ़नी में युवा वोटर की संख्या अधिक है. युवाओं को लुभाने व रिझाने में कोई पार्टी पीछे नहीं रहने वाली है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2022 2:39 AM

मुजफ्फरपुर: शुक्रवार को हुए स्क्रूटनी में 8 के आवेदन को खारिज कर दिया गया. अब 13 उम्मीदवार मैदान में है. हालांकि नाम वापसी की तिथि अभी बची है. 21 को नाम वापस लेने का समय सीमा समाप्त होने के बाद सिंबल मिलेगा. चुनाव पांच दिसंबर और मतगणना आठ को होगी. कुढ़नी विस उपचुनाव में प्रत्याशी के खर्च की सीमा को इस बार बढ़ाकर 40 लाख रुपये कर दिये गये हैं.

पहले 28 लाख थी खर्च की सीमा

बता दें कि पहले खर्च की सीमा 28 लाख निर्धारित थी. इस संबंध में निर्वाचन आयोग की ओर से निर्देश जारी कर दिया गया है. इधर, चुनाव को लेकर प्रेक्षक भी आ चुके हैं. शुक्रवार को व्यय प्रेक्षक सुहास जी. दबडे ने एमसीएमसी कोषांग का निरीक्षण किया, जिसमें कोषांग नोडल पदाधिकारी दिनेश कुमार को आवश्यक निर्देश दिये. इस कोषांग के द्वारा प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से चुनावी खबरों व सोशल मीडिया पर भी प्रत्याशियों के प्रचार व्यय पर नजर रखी जा रही है.

इन आठ उम्मीदवारों के आवेदन हुए खारिज

  • राजीव रंजन साह

  • अखिलेश कुमार

  • सचिंद्र कुमार

  • अरविंद कुमार

  • महेश कुमार

  • चंदन कुमार

  • विमलेश्वर प्रसाद

  • अमन कुमार

ये 13 उम्मीदवार चुनाव मैदान में

केदार प्रसाद गुप्ता – भाजपा- मनोज कुमार सिंह – जदयू- उपेंद्र सहनी – राजपा- कालीकांत झा – एसयूसीआइ (सी)- निलाभ कुमार – वीआइपी- मो गुलाम मुर्तुजा – एआइएमएइएम- संजय ठाकुर – आदर्श मिथिला पार्टी – सुखदेव प्रसाद – जन जनवादी पार्टी- आलोक कुमार सिंह – निर्दलीय- दिनेश कुमार राय – निर्दलीय- विनोद कुमार राय – निर्दलीय- शेखर सहनी – निर्दलीय- संजय कुमार – निर्दलीय

अनुश्रवण समिति का गठन किया गया

चुनाव को लेकर जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणीकरण अनुश्रवण समिति का गठन कर लिया गया है. नियंत्रण कक्ष व काॅल सेंटर का गठन कर दिया गया है. नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 0621-2245070 है. इस पर मतदाताओं को डराने, लुभाने इत्यादि से संबंधित सूचना जन सामान्य/अन्य द्वारा दी जा सकती है. इधर, चुनाव को लेकर सामान्य प्रेक्षक, व्यय प्रेक्षक व पुलिस प्रेक्षक यहां आ चुके हैं. सामान्य प्रेक्षक डॉ शालीन हैं, इनका मोबाइल नंबर 9934252760, टेलीफोन 0621-3566052 है. इनसे जिला अतिथि गृह में सुबह 10 से 12 बजे तक इनसे मिलकर लोगा अपनी बात रख सकते हैं. वहीं, पुलिस प्रेक्षक डॉ बी. नवीन कुमार हैं. इनका मोबाइल नंबर 9631650645, टेलीफोन नंबर 0621-3555825 है.व्यय प्रेक्षक सुहास गनपतराव दबड़े हैं. इनका मोबाइल 8541850897, टेलीफोन 0621-3564865 है.

युवा वोटर के हाथों में सियासी चाभी

मोकामा और गोपालगंज विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी और महागंठबंधन की एक-एक सीट पर जीत के बाद दोनों पार्टियों के नेता कुढ़नी उपचुनाव की जोर आजमाइश में जुट गये हैं. गुरुवार को अंतिम तक राष्ट्रीय दल से लेकर निर्दलीय प्रत्याशी तक कुल 21 उम्मीदवारों ने नामांकन किया. शुक्रवार को हुए स्क्रूटनी में आठ के आवेदन को खारिज कर दिया गया. अब 13 उम्मीदवार मैदान में हैं. हालांकि नाम वापसी की तिथि अभी बची है. 21 को नाम वापस लेने का समय सीमा समाप्त होने के बाद सिंबल मिलेगा. फिलहाल जो स्थिति दिख रही है, इससे साफ है कि कुढ़नी में कांटे की टक्कर होगी.

हो सकता है त्रिकोणीय मुकाबला

बताया जा रहा है कि इस चुनाव में युवा वोटर की बड़ी भूमिका होगी. वोटर लिस्ट के अनुसार, कुढ़नी में युवा वोटर की संख्या अधिक है. युवाओं को लुभाने व रिझाने में कोई पार्टी पीछे नहीं रहने वाली है. जानकारों की मानें, तो बीजेपी इस बार पूरी रणनीति के साथ मैदान में है. बोचहां उपचुनाव में हुए हार से सबक लेते हुए कोई कोर- कसर नहीं छोड़ना चाह रही है. डैमेज कंट्रोल के लिए अलग टीम काम करेगी. वहीं, महागठबंधन के लिए यह सीट प्रतिष्ठा का विषय बना हुआ है. राजद से सीट लेने के बाद जदयू पर दबाव और भी अधिक है.

Next Article

Exit mobile version