कुढ़नी उपचुनाव: मुकेश सहनी ने कहा- भाजपा महागठबंधन को देख लिया, वीआईपी को एक बार दीजिए मौका

कुढ़नी उपचुनाव प्रचार का दौर आज शाम से थम गया. प्रचार के आखिरी दिन विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि इस उपचुनाव की सबसे बड़ी विशेषता है कि यहां लोग अन्य चुनाव की तरह जात की नहीं जमात की बात कर रहे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2022 7:38 PM

कुढ़नी उपचुनाव प्रचार का दौर आज शाम से थम गया. प्रचार के आखिरी दिन विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि इस उपचुनाव की सबसे बड़ी विशेषता है कि यहां लोग अन्य चुनाव की तरह जात की नहीं जमात की बात कर रहे. यही कारण है कि यहां भूमिहार समाज के लोग भी नाव (मल्लाह) के साथ खड़े हैं. उन्होंने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि आपने कई चुनावों में भाजपा, महागठबंधन को परख लिया है, अब इस उप चुनाव में वीआईपी को मौका दीजिए.

जाति के नाम पर राजनीति से पिछड़ा बिहार

सन ऑफ मल्लाह के नाम से चर्चित मुकेश सहनी ने कहा कि जाति के नाम पर सियासत होने के कारण ही बिहार अब तक पिछड़ा रहा, अब जरूरत है कि सत्ता नहीं बिहार के विकास की सियासत हो. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि बिहार में सक्रिय सभी राजनीतिक दल कभी न कभी सत्ता में रहे, फिर भी बिहार पीछे है. उन्होंने कहा कि पिछड़े लोगों की बात करने के कारण वीआईपी के विधायकों को तोड़ कर पार्टी को कमजोर करने तक की कोशिश की गई, लेकिन आप सभी का साथ मिलने के कारण वीआईपी पहले से दोगुनी ताकत से चुनावी मैदान में है. उन्होंने कुढ़नी से जीत का दावा करते हुए कहा कि सभी जाति और धर्म के लोग वीआईपी के साथ खड़े हैं. उन्होंने लोगों से वीआईपी के नीलाभ कुमार को जितवाने की अपील की.

वीआईपी की जीत तय: देव ज्योति

वहीं राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा कि वीआईपी के समर्थन में आज वीआईपी पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी और जन जन पार्टी के प्रमुख आशुतोष के संयुक्त रोड शो में उमड़ी भीड़ इस बात का प्रमाण है कि वीआईपी की इस उप चुनाव में जीत तय है. जनता भाजपा और महागठबंधन के ठगने से आजीज हो चुकी है, इस कारण जनता इस चुनाव में अपना जन प्रतिनिधि बदलेगी.

Next Article

Exit mobile version