मुजफ्फरपुर. कुढ़नी उपचुनाव को लेकर सभी पार्टियां प्रचार- प्रसार में जुट गई हैं. सभी पार्टी अपनी पूरी ताकत झोंक दी हैं. वहीं, वीआईपी भी अपने प्रत्याशी को लेकर क्षेत्र में चुनावी प्रचार तेज कर दी है. इसको लेकर वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि वीआईपी बिना किसी भेदभाव के सर्वसमाज को साथ लेकर चलने पर विश्वास करती है.
मुकेश सहनी ने भूमिहार-ब्राह्मण सामाजिक फ्रंट संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मंत्री अजीत कुमार सहित अन्य पदाधिकारियों को वीआईपी प्रत्याशी को समर्थन दिए जाने पर आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने सही प्रत्याशी की पहचान कर समर्थन दिया है. जिसके लिए वीआईपी पार्टी फ्रंट के सभी लोगों को धन्यवाद देती है और आभार जताती है.
वीआईपी प्रमुख ने भूमिहार-ब्राह्मण सामाजिक फ्रंट के लोगों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में वीआईपी के कोटे में जितनी भी सीटें आए लेकिन एक लोकसभा सीट पर वह भूमिहार ब्राह्मण समाज से आने वाले व्यक्ति को टिकट देंगी. वीआईपी प्रारंभ से ही भूमिहारों और ब्राह्मणों का सम्मान करती है और आगे भी करेगी. वहीं, आगे उन्होंने कहा कि आज किसी भी राजनीतिक दलों की प्राथमिकता गरीब होने चाहिए, नहीं कि जाति होनी चाहिए. जब सभी गरीब आगे बढ़ेंगे तभी राज्य और देश का विकास हो सकता है.
मुकेश सहनी ने राजनीतिक दलों को चेतावनी देते हुए कहा कि निषाद का बेटा परेशान होने से डरता नहीं है. हम डरते नहीं बल्कि संघर्ष कर हक और अधिकार की बात करते हैं. वहीं, कुढ़नी उपचुनाव में जीत का दावा करते हुए कहा कि कोई भी पार्टी वीआईपी के मुकाबले में नहीं है.