15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुढ़नी उपचुनाव: VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने प्रत्याशी नीलाभ के पक्ष में किया रोड शो, कहा- सभी का है साथ

कुढ़नी उपचुनाव को लेकर VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने रोड शो किया. इस दौरान लोगों की भारी भीड़ रही. वहीं, रोड शो के दौरान उन्होंने कहा कि कुढ़नी विधानसभा उप चुनाव में यहां का सर्व समाज वीआईपी के साथ है.

मुजफ्फरपुर. कुढ़नी उपचुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है. जैसे- जैसे चुनाव के दिन नजदीक आ रहे हैं वैसे- वैसे सियासी पारा चढ़ते नजर आ रहा है. वहीं, बिहार के पूर्व मंत्री और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी ) के प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि कुढ़नी विधानसभा उप चुनाव में यहां का सर्व समाज वीआईपी के साथ है.

जनता धर्म के नाम पर राजनीति करने वालों को धूल चटाएगी- सहनी

मुकेश सहनी ने कहा कि कुढ़नी की जनता जाति और धर्म के नाम पर राजनीति करने वालों को धूल चटाएगी. उनकी पार्टी विकास और गरीबों को उनके अधिकार की राजनीति करती है. उन्होंने बिना किसी के नाम लिए कहा कि आज तक बिहार में कई पार्टियों की सरकार बनी, लेकिन आज भी बिहार उसी स्थान पर खड़ा है, जहां हम तीन – चार दशक पूर्व थे.

नीलाभ कुमार के समर्थन में प्रचार

वीआईपी प्रमुख ने कहा कि देश के अन्य राज्य जब विकास कर सकते हैं, तो फिर हम क्यों नहीं कर सकते. सही अर्थों में जिन्हें भी आपने अपना जनप्रतिनिधि बनाकर विधान सभा और लोकसभा भेजा, उन्होंने समर्पण भाव से आपके क्षेत्र के लिए काम नहीं किया. आज समय है जब अपने बीच के लोगों को अपने क्षेत्र का नेतृत्व करने का मौका दें. वीआईपी ने आज आपके बीच से नीलाभ कुमार को प्रत्याशी बनाया है, जबकि जदयू और भाजपा के प्रत्याशी बाहर के हैं. उन्होंने वीआईपी के जीत का दावा करते हुए कहा कि वीआईपी को यहां सर्व समाज का साथ मिल रहा है.

मुकेश सहनी ने किया रोड शो

बता दें कि मुकेश सहनी बुधवार को कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव के लिए वीआईपी पार्टी के प्रत्याशी निलाभ कुमार के समर्थन में कुढ़नी के तुर्की, मधौल, गाछी टोला, लक्ष्मीपुर टोला सहित कई क्षेत्रों में रोड शो के माध्यम से जनता से संवाद किया. साथ ही लोगों से मुलाकात भी की. वहीं, इस रोड शो में बड़ी संख्या में लोग की भीड़ जुटी हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें