12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुढ़नी उपचुनाव में 3.11 लाख मतदाता करेंगे 13 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला, समझें किसका बिगड़ेगा खेल

कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव को लेकर रविवार को जिला प्रशासन की तरफ से सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी. सोमवार की सुबह सात बजे से कुढ़नी के विभिन्न मतदान केंद्रों पर चुनाव होना है. इस चुनाव में 3 लाख 11 हजार 728 मतदाता वोट डालेंगे. चुनाव विभिन्न पार्टियों के कुल 13 प्रत्याशी मैदान में खड़े हैं.

कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव को लेकर रविवार को जिला प्रशासन की तरफ से सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. रविवार को मतदान कर्मियों को पोलिंग स्टेशन के लिए रवाना कर दिया गया है. सोमवार की सुबह सात बजे से विभिन्न मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे. वोटिंग से पहले अधिकारी डम्मी वोटिंग करके यंत्रों को चेक करेंगे. इसके बाद वोटिंग की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. विधानसभा में मतदान के लिए 320 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इसके साथ कुल 184 भवनों में पोलिंग का इंतजाम किया गया है.

पुरूष मतदाताओं की संख्या है ज्यादा

मुजफ्फपुर के कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में कुल मतदाताओ की संख्या 3 लाख 11 हजार 728 है. जिसमें महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 46 हजार 507 है और पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 64 हजार 474 है. वही, अन्य में 6 हैं. जबकि सेवा मतदाता 741 हैं. चुनाव को लेकर पहले से राजनीति काफी गर्म है. इस चुनाव में एआईएमआईएम के आने से समझा जा रहा है कि राजद को सबसे ज्यादा नुकासन होगा. वहीं, दूसरी तरफ महागठबंधन से अगल होने के बाद एक बार फिर से बीजेपी और जदयू आमने सामने होंगे.

बूथों पर तैनात होगी पारामिलिट्री फोर्स

कुढ़नी विधानसभा सीट पर होने वाले चुनाव को लेकर जिले के डीएम प्रणव कुमार ने बताया कि मतदान की सारी प्रशासनिक तैयारियों पूरी कर ली गयी है. पोलिंग पार्टी के डिस्पैच होने से लेकर आरडीएस कॉलेज में मतगणना की तैयारियों का निरीक्षण किया. इसके साथ ही, मुजफ्फरपुर में आने-जाने वाले रास्तों पर सुरक्षा के दृष्टि से सघन चेंकिंग अभियान चलाया जा रहा है. विधानसभा में बनाए गए 320 मतदान केंद्रों पर पारामिलिट्री फोर्स की तैनाती की गयी है. हालांकि जिला प्रशासन के अधिकारियों के मुताबिक यहां के सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण मतदान होने की संभावना है. मगर सुरक्षा की दृष्टि कर प्रबंध की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें