20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुमैठा मुखिया हत्याकांड : सात दिन बाद भी नहीं मिला कोई सुराग, जांच के तरीके को लेकर पुलिस पर लगे आरोप

कुमैठा मुखिया हत्याकांड : सुलतानगंज के कुमैठा पंचायत की मुखिया अनीता देवी की हत्या के सात दिन बाद भी अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. अब तक पुलिस मामले का उद्भेदन नहीं कर पायी है.

कुमैठा मुखिया हत्याकांड : सुलतानगंज के कुमैठा पंचायत की मुखिया अनीता देवी की हत्या के सात दिन बाद भी अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. न्याय के लिए परिजन चितिंत है. कोई पुलिस प्रशासन का अधिकारी परिजन से मिलने तक नहीं पहुंचे हैं.

पुलिस का कोई भी अधिकारी घर पर नहीं आया

परिजनों ने प्रभात खबर से विशेष बातचीत में बताया कि कानून पर उन्हें पूरा भरोसा है, लेकिन अब तक पुलिस प्रशासन का कोई भी अधिकारी घर पर आकर वस्तुस्थिति की जानकारी नहीं दी है, जिससे कार्य प्रगति की जानकारी नहीं मिली है.

हत्या के कारणों का पता नहीं लग पाया है

मृतक मुखिया के पति वेदानंद तांती ने बताया कि सात दिन बीतने के बाद भी पुलिस प्रशासन के कोई भी अधिकारी मिलने नहीं आये हैं. ना ही पूछताछ किये हैं. किसी प्रकार की कोई गतिविधि नहीं हुई है. जिसके कारण हत्या के कारणों का स्पष्ट पता भी नहीं लग पाया है.

हत्या के विभिन्न बिंदुओं पर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है

पुलिस प्रशासन पर भरोसा है, लेकिन हत्यारों की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में क्या जानकारी मिली है. यह भी परिजन को अभी तक जानकारी नहीं दी गयी है. परिजनों को कुछ भी समझ में नहीं आ रहा है. हत्या के विभिन्न बिंदुओं पर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.

Also Read: बांका के अमरपुर में बायपास के निर्माण का रास्ता साफ़, जल्द मिलेगी जाम से मुक्ति
हत्या के कारण का सात दिन बाद भी पता नहीं चल पाया है

सूत्रों की माने तो ग्रामीणों ने नये मुखिया अनीता देवी पर विकास को लेकर पूरा भरोसा जताया था. विकास योजना का सपना संजोया था. इस हत्या में किन-किन लोगों का हाथ है. हत्या के क्या कारण है. सात दिन बाद भी पुलिस मामले का उद्भेदन नहीं कर पायी है. बच्चो ने कहा कि आखिर मां मुखिया नहीं बनती तो आज शायद मां हम लोगों के बीच रहती. समाज व गांव के लिए मां तत्पर हुई,तो हत्या कर दी गयी. मां के हत्यारो को अविलंब कठोर सजा मिले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें