बिहार उपचुनाव: कुढ़नी में 20 राउंड के बाद बदल गया खेल, भाजपा ने फिर एकबार चौंकाया, जानें पूरा ब्यौरा

बिहार का कुढ़नी उपचुनाव बेहद रोचक मोड पर आ गया. जब लगातार कुछ राउंड से पीछे चल रही भाजपा ने अचानक वापसी कर ली और 20 राउंड के बाद फिर एकबार आगे निकल गयी. वहीं ये बढ़त आगे भी जारी रही और अंत में भाजपा ने यहां जीत हासिल कर ली.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2022 1:56 PM

Bihar By Election Result: बिहार के कुढ़नी उपचुनाव बेहद रोचक बन गया. जदयू और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर पूरे मुकाबले में दिखी. यहां कुल 23 राउंड तक वोटों की गिनती चली. शुरु के रुझान में लगातार भाजपा ने बढ़त बनाई पर जल्द ही जदयू ही लीड ले गयी और उसे लंबे समय तब बरकरार रखा. पर आखिरी कुछ राउंड में भाजपा ने फिर से सबको चौंकाया और अंत में जीत दर्ज कर गयी.

जब भाजपा ने पीछे मुड़कर नहीं देखा

लगातार कुछ राउंड से पीछे चल रही भाजपा 20वें राउंड के बाद से बढ़त बना गयी. 22 वें राउंड के बाद भाजपा ने 2866 वोटों की बढ़त बना ली है. कुल 23 राउंड तक वोटों की गिनती चली. 20वें राउंड में पलटवार करने के बाद भाजपा ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और अंत तक बढ़त को बरकरार ही रखा. आखिरी राउंड की जब गिनती पूरी हुई तो भाजपा के प्रत्याशी केदार गुप्ता 3632 वोटों से जीत दर्ज कर चुके थे.

Also Read: बिहार उपचुनाव: कुढ़नी में खिला कमल, बेहद रोचक मुकाबले में भाजपा ने जदयू को हराया, जानें पूरी जानकारी
दोनों खेमों के समर्थकों की सांसे अटकी

भाजपा उम्मीदवार केदार गुप्ता को कुल 76648 वोट मिले जबकि सीधे मुकाबले में हारे जदयू के मनोज कुशवाहा को कुल 73016 वोट मिले. बता दें कि इस परिणाम ने दोनों खेमों के समर्थकों की सांसे जरुर अटका दी. कब बाजी किसकी ओर पलटेगी ये किसी को समझ नहीं आ रहा था. किसी भी राउंड की गिनती के बाद वोटों का अंतर बहुत अधिक नहीं रहा. वहीं समय-समय पर भाजपा और जदयू एक दूसरे को पीछे छोड़ती रही.

प्रतिष्ठा का विषय बना था यह चुनाव

बिहार में नये सियासी समीकरण बनने के बाद इस उपचुनाव को बेहद खास माना जा रहा था. एकतरह से जदयू और भाजपा ने इसे अपने प्रतिष्ठा का विषय बना लिया था. दोनों तरफ से इस सीट पर जीत के लिए पूरी ताकत झोंकी गयी थी. वहीं महागठबंधन की ओर से राजद नेता व बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी काफी पसीना बहाया था. मुकेश सहनी के भी इस चुनाव में अपने दावे थे.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version