Loading election data...

कुढ़नी उपचुनाव: वीडियो दिखाओ और 50 लाख इनाम में पाओ! जानिये मुकेश सहनी ने क्यों कर दिया ऐसा ऐलान

Bihar By Poll 2022: कुढ़नी उपचुनाव का जंग शुरू हो चुका है. इस बीच वीआइपी पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे मुकेश सहनी ने 50 लाख रुपये का एक चैलेंज रख दिया है. जानिये क्या है इसके पीछे का पूरा वाक्या और सहनी क्यों कर रहे ये चैलेंज...

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2022 3:08 PM

Bihar By Poll 2022: बिहार में फिर एकबार उपचुनाव का बिगुल बज चुका है. कुढ़नी उपचुनाव का जंग अब शुरू हो गया है. एनडीए और महागठबंधन समेत कुल 13 उम्मीदवार मैदान में हैं. वीआईपी पार्टी ने भी अपना उम्मीदवार यहां खड़ा किया है. जिनके लिए वीआइपी प्रमुख मुकेश सहनी लगातार प्रचार कर रहे हैं. मुकेश सहनी ने यहां प्रचार के दौरान ही एक बड़ा चैलेंज सबके सामने रख दिया है और उसे जीतने वाले को 50 लाख रुपये इनाम के तौर पर देने की बात कह दी है.

मुकेश सहनी का दावा

मुकेश सहनी ने चुनाव प्रचार के दौरान सरेआम एक बड़ा चैलेंज सबके सामने रखा है. एक न्यूज पोर्टल से बात करते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि वीआइपी पार्टी के उम्मीदवार यहां से जीत दर्ज करेंगे. उन्होंने कहा कि किसी भी पार्टी का माहौल वीआइपी पार्टी की तरह नहीं है. लगातार रोड शो कर रहे हैं. यहां माहौल हमारे लायक काफी अच्छा है. कहा कि यहां हजारों युवाओं का हुजूम हमारे कार्यक्रम में शामिल हो रहा है.

50 लाख रुपये जीतने का चैलेंज

मुकेश सहनी ने दावा किया कि जितना अच्छे तरीके से हमारे कैंपेन हो रहा है वो किसी और पार्टी का नहीं हो सका है चाहे वो क्षेत्रिय पार्टी हो या फिर राष्ट्रीय पार्टी. इसी क्रम में उन्होंने कहा कि अगर कोई साबित कर देगा कि वीआइपी पार्टी से बढ़िया इनका कैंपेन हो रहा है तो उसे मैं 50 लाख रुपये दूंगा. वो वीडियो लेकर आ जाए और साबित कर दे.

Also Read: संजय जायसवाल ने चिराग पासवान को फोन पर क्या कहा? लोजपा का भाजपा में विलय की संभावना पर भी आया जवाब
हमारा गठबंधन यहां जनता के साथ- मुकेश सहनी

मुकेश सहनी ने कहा कि हमारा गठबंधन यहां जनता के साथ है. वीआइपी पार्टी का प्रत्याशी निलाभ कुमार युवा और पढ़ा लिखा है. उनके नाना साधु शरण शाही की एक विरासत यहां रही है. तो जनता ने तय कर लिया है कि जीत वीआइपी को ही मिलेगी. कहा कि हमारे साथ युवाओं का सबसे अधिक समर्थन है. कहा कि महागठबंधन और एनडीए दोनों हमें हराने के लिए उतरी है और ये तय है कि वीआइपी दोनों को हराएगी.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version