25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार उपचुनाव: कुढ़नी में मुकेश सहनी व ओवैसी कर सकते हैं बड़ा खेल, जानिये मुकाबला रोचक बनने की बड़ी वजह

बिहार में कुढ़नी उपचुनाव की जंग जारी है. सोमवार को कुढ़नी में मतदान हो रहा है. इस सीट पर भाजपा और जदयू के बीच सीधी टक्कर है. जबकि इस चुनावी मुकाबले को मुकेश सहनी और ओवैसी की पार्टी ने रोचक बना दिया है. जानिये वजह..

Bihar Upchunav: बिहार में सोमवार को कुढ़नी उपचुनाव (Kurhani By Election) के लिए मतदान कराए जा रहे हैं. हाल में दो सीटों पर हुए उपचुनाव मुकाबला भाजपा और महागठबंधन के लिए एक-एक सीट पर जीत के साथ टाई हो गया था. अब कुढ़नी उपचुनाव दोनों खेमों के लिए प्रतिष्ठा का विषय बना हुआ है. इस चुनावी मैदान में भाजपा और जदयू की सीधी टक्कर देखी जा रही है. जबकि मुकेश सहनी की पार्टी VIP और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने उम्मीदवार उतारकर इस चुनाव को अधिक रोचक बना दिया है.

महागठबंधन और भाजपा दोनों की प्रतिष्ठा दांव पर

कुढ़नी की जंग में महागठबंधन और भाजपा दोनों की प्रतिष्ठा दांव पर है. इस सीट पर महागठबंधन की ओर से जदयू ने उम्मीदवार दिया है. मनोज कुशवाहा को जदयू ने यहां से टिकट दिया है. जबकि भाजपा ने अपनी जीत के दावे के साथ केदार गुप्ता को मैदान में उतारा है. इस चुनाव में सीधी टक्कर इन्हीं दो प्रत्याशियों के बीच देखने को मिल सकता है लेकिन वीआईपी पार्टी और AIMIM ने क्रमश: नीलाभ कुमार और मुर्तजा अंसारी को प्रत्याशी बनाकर इस मुकाबले को कई दृष्टिकोण से दिलचस्प बना दिया है.

मुकेश सहनी और असदुद्दीन ओवैसी ने मुकाबला बनाया दिलचस्प

बता दें कि मुकेश सहनी और असदुद्दीन ओवैसी ने इस चुनाव में यूं ही दिलचस्पी नहीं दिखाई है. इसके पीछे एक मजबूत वजह है. दरअसल, इस विधानसभा क्षेत्र में बड़ी तादाद में मुस्लिम मतदाता हैं. करीब 45 हजार मुस्लिम वोटरों पर AIMIM की नजर है. इनमें अधिकतर वोटर महागठबंधन के माने जाते हैं और इसी कारण से AIMIM की एंट्री ने महागठबंधन की टेंशन बढ़ाई है. वहीं करीब 25 हजार सहनी वोटर और लगभग 10 हजार ब्राह्मण व कायस्थ वोटरों पर वीआईपी पार्टी की विशेष नजर हैं.

Also Read: Kurhani By-election 2022 Live: कुढ़नी विधानसभा में मतदान जारी, 13 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज
कुढ़नी में मतदान 

कुढ़नी में जदयू ने कुशवाहा समाज के प्रत्याशी तो भाजपा ने वैश्य उम्मीदवार पर दांव खेला है. सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हो गया. सभी बूथों पर पारा मिलिट्री फोर्स तैनात किये गये. कुल 13 उम्मीदवारों की किस्मत का आज फैसला ईवीएम में बंद हो जाएगा. कुल 320 बूथों पर मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं. बता दें कि पिछली बार ये सीट आरजेडी के पास थी यहां से राजद के अनिल सहनी विधायक बने थे. इस सीट को राजद ने इसबार जदयू की झोली में दिया है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें