13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kurhani By Election: मतगणना केंद्र के बाहर भिड़े भाजपा व जदयू समर्थक, पुलिस हस्तक्षेप से हुआ मामला शांत

कुढ़नी उपचुनाव में नतीजे आने के बाद मतगणना केंद्र के बाहर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया. भाजपा समर्थक और जदयू समर्थकों के बीच नारे को लेकर झड़प हो गयी. दोनों दलों के समर्थक एक दूसरे से भिड़ गये. पुलिस के बीच बचाव में आने के बाद मामला शांत हुआ.

मुजफ्फरपुर. कुढ़नी उपचुनाव में नतीजे आने के बाद मतगणना केंद्र के बाहर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया. भाजपा समर्थक और जदयू समर्थकों के बीच नारे को लेकर झड़प हो गयी. दोनों दलों के समर्थक एक दूसरे से भिड़ गये. पुलिस के बीच बचाव में आने के बाद मामला शांत हुआ.

मनोज कुशवाहा की हार के बाद समर्थक उदास दिखे

दरअसल भाजपा प्रत्याशी केदार गुप्ता ने महागठबंधन उम्मीदवार मनोज कुशवाहा को तीन हजार से अधिक मतों से हरा दिया है. एक बेहद कड़े मुकाबले में जहां मनोज कुशवाहा की हार के बाद उनके समर्थक उदास दिखे, वहीं 19वें राउंड के बाद बढ़त बनाकर जीत दर्ज करनेवाले केदार गुप्ता के समर्थक उत्साह में नारे लगाते दिखे. मतगणना केंद्र के बाहर भाजपा समर्थक जश्न मना रहे थे.

दोनों के समर्थकों को पुलिस ने अलग किया

मनोज कुशवाहा के निकलने के बाद उनके समर्थकों व भाजपा के समर्थकों में अनबन हो गई. इसको लेकर दोनों के समर्थक आपस में भिड़ गए. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने दोनों समर्थकों को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन, दोनों एक-दूसरे पर टिप्पणी करने लगे. मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति बन गयी. काफी मशक्कत के बाद दोनों के समर्थकों को पुलिस ने अलग किया.

दोनों प्रत्याशियों के बीच कड़ी टक्कर थी

दरअसल आज सुबह से ही दोनों प्रत्याशियों के बीच कड़ी टक्कर थी. कोई किसी राउंड में आगे तो कोई किसी राउंड में पीछे, ऐसी सूचना मतगणना केंद्र से बाहर आ रही थी. जब मनोज कुशवाहा मतगणना केंद्र से निकले तो मीडिया ने उनसे बात करने की कोशिश की. कुशवाहा बिना कुछ बोले मीडिया के सवालों से बचते हुए निकल गये.

भाजपा खेमे में खुशी की लहर

दूसरी तरफ कुशवाहा के बिना किसी से बात किये जाने पर भाजपा खेमा में जीत का संदेश पहुंच गया. जीत का संदेश पहुंचते ही भाजपा खेमे में खुशी की लहर दौड़ गयी. जमकर रंग और अबीर उड़ाए जाने लगे. नारेबाजी शुरू हो गयी. इसी दौरान जदयू के एक समर्थक पर तंज कसा गया और दोनों के बीच झड़प शुय हो गयी. पुलिस कर्मियों के बीच बचाव के बाद मामला शांत हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें