कुढ़नी उपचुनावः हार पर महागठबंधन में बवाल, हम ने कसा तंज, आरजेडी ने कहा- हार के कारणों की समीक्षा होगी
Kurhani By Election Result कुढ़नी विधान सभा उप चुनाव में जदयू प्रत्याशी मनोज कुशवाहा की हार के बाद महागठबंधन में बवाल शुरू हो गया है. जीतन राम मांझी की पार्टी और कांग्रेस ने इसको लेकर मोर्चा खोल दिया है.
कुढ़नी चुनाव परिणाम (Kurhani By Election Result) सामने आने के बाद महागठबंधन में बवाल मच गया है. महागठबंधन के घटक दल हम ने इसके लिए आरजेडी को दोषी ठहराया है. वहीं आरजेडी ने हार के कारणों की समीक्षा की बात कही है. इधर, कांग्रेस हार के लिए शराबबंदी को दोषी ठहराया है. कुढ़नी विधान सभा उप चुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी केदार गुप्ता (Kedar Prasad Gupta win Kurhani seat) ने जदयू प्रत्याशी मनोज कुशवाहा को 3632 मतो से हराकर हारी हुई बाजी अपने नाम कर लिया है.
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से) के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कुढनी की हार को महागठबंधन के लिए चेतावनी बताते हुए कहा कि कुढनी चुनाव के समय शहाबुद्दीन साहब के परिवार को दरकिनार करना महागठबंधन को महंगा पड़ा. उन्होंने कहा कि चुनाव में हमारे कोर वोटर में मायूसी और बिखराव साफ तौर चुनाव के दौरान दिख रहा था. प्रवक्ता ने साफ तौर पर कहा कि यह हार महागठबंधन के लिए एक सबक है. हम अब भी अगर नहीं चेतें तो परिणाम और भी खराब होंगें. डॉ दानिश ने कहा कि अब वक्त आ गया है जब महागठबंधन में को-अर्डिनेशन कमिटी बना ली जाए और गठबंधन में शामिल सभी दलों का साथ लिया जाए.
इधर, आरजेडी नेता श्याम रजक ने कहा कि कुढ़नी चुनाव परिणाम की हार की समीक्षा की जायेगी. समीक्षा बैठक के बाद ही पार्टी इसपर कुछ बोलेगी. कांग्रेस ने हार के लिए शराबबंदी को दोषी ठहराया है. कांग्रेस नेता अजीत शर्मा ने शराबबंदी से बिहार में काफी आक्रोश है. लेकिन, सरकार इसे समझ नहीं पा रही है.