20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार उपचुनाव: कुढ़नी में समर्थकों की अटकी सांसें, अंत में जाकर JDU-BJP के बीच बेहद दिलचस्प हुआ मुकाबला

Kurhani By Election Result Update: बिहार के कुढ़नी उपचुनाव परिणाम कुछ ही देर में सामने आ जाएंगे. लेकिन जदयू और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर चल रही है. अंत में जाकर कई उतार-चढ़ाव सामने आ रहे हैं. जानिये ताजा अपडेट

बिहार का कुढ़नी उपचुनाव परिणाम बेहद रोचक मोड पर पहुंच चुका है. भाजपा और जदयू के बीच कांटे की टक्कर चल रही है. कुल 23 राउंड में तमाम ईवीएम के कुल वोटों की गिनती पूरी होगी. इस बीच कभी भाजपा तो कभी जदयू अपने प्रदर्शन से लोगों को हैरान कर रही है. शुरुआत में भाजपा तो बाद के राउंड में जदयू ने बढ़त बनाई. लेकिन फिर से बाजी पलटी है.

कुढ़नी में जब वोटों की गिनती शुरू हुई तो शुरू के चार राउंड में भाजपा ने बढ़त बनाई. फिर पांचवे राउंड के वोटों की गिनती शुरू हुई तो जदयू पहली बार मुकाबले में आगे निकली. वहीं जदयू इस बढ़त को आगे जारी नहीं रख सकी और अगले ही राउंड में भाजपा ने वापस बढ़त बना ली. इसके बाद आठवें राउंड तक भाजपा इस बढ़त को कायम रख सकी लेकिन नौवें राउंड के परिणाम ने बाजी फिर एकबार पलटी.

Also Read: बिहार उपचुनाव: कुढ़नी का जनादेश पिछले दो उपचुनावों से अधिक खास, जानिये क्या है इसके पीछे की वजह

नौवें राउंड से जदयू ने बढ़त बनाई और आगे इसे लंबे समय तक जारी रखा. दोनों प्रत्याशियों के बीच वोटों का अंतर हमेसा कम ही रहा. लेकिन 19 वें राउंड के परिणाम सामने आये तो भाजपा ने फिर एकबार बढ़त बना ली. बीजेपी ने 19वें राउंड के बाद महज 56 वोटों की ही सही पर बढ़त बना ली. 19वें राउंड के बाद भाजपा 63489 तो जदयू 63433 वोट हासिल कर चुकी थी.

20वें राउंड की गिनती जब पूरी हुई तो भाजपा ने इस बढ़त को बड़ा बना लिया और इस राउंड के बाद बीजेपी 1151 वोटों से आगे निकल गयी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 20 राउंड की गिनती के बाद जदयू 65621 तो भाजपा 66772 वोट हासिल कर चुकी है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें