बिहार उपचुनाव: कुढ़नी में 23 राउंड होगी वोटों की गिनती, जानिये आज कबतक सामने आ जाएगा परिणाम

Kurhani By Election Result: कुढ़नी उपचुनाव में वोटों की गिनती शुरू हो गयी है. अब रुझान भी सामने आने लगेंगे. इस सीट पर जदयू और भाजपा के बीच सीधी टक्कर का अनुमान रहा है. कुल 23 राउंड में वोटों की गिनती होगी. जानिये कबतक रिजल्ट सामने आएगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2022 8:52 AM

Kurhani By Election Result: बिहार उपचुनाव का आज गुरुवार को परिणाम आने वाला है. कुढ़नी विधानसभा में पड़े वोटों की गिनती शुरू हो गयी है. इस सीट पर जदयू और भाजपा के बीच सीधी टक्कर का अनुमान रहा है. हालाकि मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी और ओवैसी की पार्टी AIMIM के भी उम्मीदवार अपनी जीत को लेकर आश्वस्त दिखे हैं. आरडीएस कॉलेज में 19 टेबल पर वोटों की गिनती की जा रही है. जानिये कबतक परिणाम सामने आ जाएगा.

23 राउंड में वोटों की गिनती

कुढ़नी उपचुनाव की काउंटिंग सुबह आठ बजे से शुरू हो गयी है. यहां कुल 23 राउंड में वोटों की गिनती होगी. कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना की प्रक्रिया चल रही है. 19 टेबल पर मतों की गिनती की जा रही है. बता दें कि एक राउंड में कुल 14 बूथों के ईवीएम में पड़े वोटों की गिनती की जाएगी. पोस्टल बैलेट की भी गिनती हो रही है. इसके लिए दो टेबल रखे गये हैं. इस तरह कुल 23 राउंड में सभी 320 बूथों में डाले गये वोटों की गिनती हो जाएगी.

कबतक आएगा परिणाम

आपके अंदर यह सवाल जरुर चलता है कि आखिर कबतक यह फैसला हो जाएगा कि जीत का सेहरा किसके सिर पर बंधा है. बताते चलें कि कुढ़नी का दृश्य एक अनुमान के तहत कुल छह घंटे के अंदर जरुर सामने आ जाएगा. यानी दोपहर 2 बजे से पहले ही रिजल्ट सामने आ जाने का अनुमान है. निर्वाचन अधिकारी खगेश चंद्र झा की देखरेख में मतगणना की प्रक्रिया चल रही है.

Also Read: Kurhani By Election Result 2022 LIVE: कुढ़नी में चलेगी तीर या खिलेगा कमल, वोटों की गिनती शुरू
कुढ़नी उपचुनाव में वोटिंग

बता दें कि कुढ़नी उपचुनाव में कुल 57.90% वोटिंग हुई है. वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में 64.19% मतदान हुआ था. इस सीट पर महागठबंधन की ओर से जदयू ने उम्मीदवार उतारा जबकि जदयू और भाजपा की राहें अलग होने के बाद बीजेपी यहां अपने उम्मीदवार के साथ एनडीए के लिए मैदान में उतरी. वीआईपी और एआइएमआइएम के भी यहां अपने दावे हैं. आज जीत और हार का फैसला तय हो जाएगा.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version