Muzaffarpur Kurhani By-Poll Live: कुढ़नी उपचुनाव में मतदाताओं के बीच उत्साह, जानें वोटिंग का ताजा अपडेट
Muzaffarpur Kurhani By-Election 2022 Live Updates in Hindi: मुजफ्फरपुर, कुढ़नी उप चुनाव को लेकर सोमवार की सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोटिंग होगी. सुबह सात बजे से मतदान जारी है. आज 13 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला तीन लाख से अधिक वोटर इवीएम में कैद करेंगे. 64 बूथों पर माइक्रो ऑब्जर्वर की नियुक्ति की गयी है. कुढ़नी विधानसभा उप चुनाव से संबंधित हर अपडेट जानने के लिए आप बने रहे हमारे साथ..
मुख्य बातें
Muzaffarpur Kurhani By-Election 2022 Live Updates in Hindi: मुजफ्फरपुर, कुढ़नी उप चुनाव को लेकर सोमवार की सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोटिंग होगी. सुबह सात बजे से मतदान जारी है. आज 13 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला तीन लाख से अधिक वोटर इवीएम में कैद करेंगे. 64 बूथों पर माइक्रो ऑब्जर्वर की नियुक्ति की गयी है. कुढ़नी विधानसभा उप चुनाव से संबंधित हर अपडेट जानने के लिए आप बने रहे हमारे साथ..
लाइव अपडेट
Kurhani By-Election Live: दोपहर 3 बजे तक 48 फीसदी वोटिंग
मुजफ्फरपुर के कुढ़नी में मतदान जारी है. दोपहर 3 बजे तक 48 फीसदी वोटिंग हो चुका है. वहीं दोपहर 2 बजे तक 40 फीसदी वोटिंग हुआ था.
Kurhani By-Poll Live: कुढ़नी विधानसभा चुनाव का परिणाम 8 दिसंबर को
कुढ़नी विधानसभा सीट पर 13 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर है. शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी. नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे. बीजेपी और जेडीयू के बीच मुख्य मुकाबला है.
Kurhani By-Election 2022 Live: 37 फीसदी मतदाताओं ने डाला वोट
कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में मतदाताओं का उत्साह देखते बन रहा है. पहले छह घंटे में 37 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाला है. वेलनेस मतदान केन्द्र पर बीमार मतदाताओं के इलाज की भी व्यवस्था की गयी है.
Kurhani By-Election Live: शाम 6 बजे तक होगी वोटिंग
कुढ़नी उपचुनाव में मतदान जारी है. वोटरों का उत्साह चरम पर है. वोट डालने के लिए लंबी कतार लगी है. शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी.
Kurhani By-Poll: कुढ़नी में 11 बजे तक 24 प्रतिशत हुआ मतदान
कुढ़नी के अमरख में युवा भी वोटिंग में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. कुढ़नी में 11 बजे तक 24 प्रतिशत मतदान हुआ है. अभी तक शांतिपूर्वक मतदान चल रहा है.
Kurhani By-Election Live: शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे
कुढ़नी में शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे. इस चुनाव में कुल 13 उम्मीदवार मैदान में हैं. भाजपा और जदयू के बीच सीधी टक्कर देखी जा रही है.
Kurhani By-Election Live: महिला मतदाताओं में उत्साह
कुढ़नी उपचुनाव को लेकर मतदाताओं में उत्साह दिख रहा है. वोट डालने के लिए मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतार दिख रही है. महिला वोटरों की संख्या भी हर केंद्रों पर अच्छी खासी दिख रही है.
Kurhani By-Election Live: शाम 6 बजे तक होगी वोटिंग
कुढ़नी उपचुनाव में मतदान जारी है. शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी. मुख्य निर्वाचन आयुक्त ऑफिस में विशेष कंट्रोल रुम से पूरे चुनाव की मॉनिटरिंग हो रही है.
Kurhani By-Poll Live: 9 बजे तक 11 प्रतिशत हुआ मतदान
कुढ़नी उपचुनाव में मतदान जारी है. 320 मतदान केन्द्रों पर तीन लाख 11 हजार 728 वोटर मतदान करेंगे. आज 13 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद होगी. 9 बजे तक कुल 11 प्रतिशत मतदान हुआ है.
Kurhani By-Election Live: ये दस्तावेज वोट के लिए मान्य
अगर सी किसी नागरिक को चुनाव आयोग से वोटर स्लिप मिलती है तो यह तय हो जाता है कि उसका नाम वोटर लिस्ट में है. यह पर्ची किसी भी मान्य आइडी पहचान पत्र के साथ मिलकर वोटर कार्ड का काम करती है. यह आइडी मान्य है- मतदाता पहचान मत्र, पास्पोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, सर्विस पहचान पत्र, पासबुक फोटो युक्त, पैन कार्ड, स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, स्वास्थ्य बीमा, पेंशन दस्तावेज (जिसमें फोटो लगा हो) आधार कार्ड
Kurhani By-Election 2022 Live: हर बूथ पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती
कुढ़नी में मतदान शुरू है. BJP, VIP, AIMIM से महागठबंधन का मुकाबला होने की बात कही जा रही है. हर बूथ पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गयी है.
Kurhani By-Election Live: 320 मतदान केन्द्रों पर वोटिंग जारी
कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में वोटिंग शुरू है. मतदाता वोट डालने के लिए कतार में लग चुके है. 320 मतदान केन्द्रों पर मतदान हो रहा है. मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया है. JDU-BJP प्रत्याशियों के बीच मुकाबला की बात कही जा रही है. कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में कुल 13 प्रत्याशी मैदान में है.
Kurhani By-Election Live: कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में मतदान जारी
कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है. हर बूथ पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किया गया है. दांव पर महागठबंधन और बीजेपी की प्रतिष्ठा है. मतदान केंद्रों पर वोटरों की लंबी लाइन लगी है.
Kurhani By-Election Live: मैदान में हैं ये 13 प्रत्याशी
कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में 13 प्रत्याशियों के नाम फाइनल हो चुके हैं. बीजेपी के केदार प्रसाद गुप्ता, महागठबंधन से जेडीयू प्रत्याशी मनोज कुशवाहा, वीआईपी से नीलाभ कुमार, एआईएमआईएम से मो. गुलाम मुर्तजा, उपेंद्र साह, कालिकांत झा, संजय ठाकुर, सुखदेव प्रसाद, आलोक कुमार, दिनेश राय, विनोद कुमार, शेखर साहनी और संजय कुमार हैं.
Kurhani By-Election Live Update: 64 बूथ नक्सल प्रभावित
कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में 40 प्रतिशत अतिरिक्त ईवीएम और वीवीपैट की व्यवस्था की गई है. सुबह सात बजे से मतदान जारी है. इस दौरान क्षेत्र में चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है. कुढ़नी विधानसभा में 64 बूथों को नक्सल प्रभावित घोषित किया गया है.
मुजफ्फरपुर. कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव को लेकर आज सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू है. कुढ़नी में कुल 320 मतदान केंद्र बनाये गये हैं, जहां पैरा मिलिट्री फोर्स की तैनाती की गयी है. मतदान केंद्रों पर वोट देने के लिए कतार लगी हुई है.