कुढ़नी उपचुनाव 2022: बिहार भाजपा किसपर खेलेगी दांव, जानिये पार्टी ने मंथन में किन चेहरों का किया जिक्र…

कुढ़नी उपचुनाव 2022 के लिए भाजपा ने प्रत्याशियों के नाम पर मंथन शुरू कर दिया है. शुक्रवार को इसे लेकर एक बैठक भी की गयी. वहीं दो नाम अभी तक सामने आये हैं. लेकिन अभीतक किसी एक नाम पर सहमति नहीं बनी है. जानिये किसकी दावेदारी सबसे अधिक है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2022 11:31 AM

कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव 2022 के लिए भाजपा उम्मीदवार की घोषणा दो-तीन दिनों में कर दी जायेगी. शुक्रवार को बिहार भाजपा की कोर कमेटी की बैठक में उपचुनाव के लिए संभावित उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा की गयी. प्रदेश अध्यक्ष इस बैठक में वर्चुअल माध्यम से जुड़े. बैठक में दो नामों पर अधिक जोर दिया गया. हालाकि अभी अंतिम फैसले तक ये सस्पेंस बना ही रहेगा कि बीजेपी किसपर दांव खेलेगी.

भाजपा ने की बैठक

बिहार उपचुनाव को लेकर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय के दिल्ली आवास पर भाजपा कोर कमिटी की बैठक हुई. बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि विदेश में होने की वजह से उन्होंने इस बैठक में वर्चुअली भाग लिया. इसमें कुढ़नी उपचुनाव को लेकर उम्मीदवारों के नाम पर विस्तृत चर्चा हुई. इनमें से निकले नामों को अनुशंसित करते हुए केंद्रीय कमेटी को भेजा जायेगा. सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय चुनाव समिति की 14 या 15 नवंबर को बैठक प्रस्तावित है.

दो नामों का सुझाव सामने

शुक्रवार की बैठक में दो नामों का सुझाव सामने आया. कुछ सदस्यों ने पूर्व में उम्मीदवार रहे केदार गुप्ता पर ही फिर से दांव लगाने का सुझाव दिया. 2015 में वो यहां से जीत दर्ज करके विधायक भी बने थे. जबकि विधानसभा चुनाव 2020 में बेहद कम वोटों के अंतर से भाजपा उम्मीदवार बनकर हारे थे. बीजेपी को पिछले चुनाव में यहां महज 712 वोटों से ही हार का सामना करना पड़ा था. तब उम्मीदवार भी पूर्व विधायक केदार गुप्ता ही थे. इसलिए बीजेपी उनपर फिर एकबार दांव लगाने का सोच सकती है.

Also Read: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: बिहार के CM बने रहेंगे नीतीश कुमार, संविधान के अनुरूप ही जाकर बनी नयी सरकार
जल्द ही सामने आएगा प्रत्याशी का नाम

वहीं बैठक में कुछ सदस्यों ने पूर्व मंत्री बसावन भगत के नाम का भी सुझाव दिया. कई अन्य नामों का जिक्र भी सदस्यों ने किया. हालाकि इसपर अभीतक कोई सहमति नहीं बनी है. बता दें कि कुढ़नी उपचुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है.

महागठबंधन व एनडीए में टक्कर

महागठबंधन की ओर से अभी तय नहीं किया गया है कि किस दल का उम्मीदवार मैदान में उतारा जाएगा. वहीं भाजपा भी इस बार जदयू से अलग होकर ही मैदान में उतर रही है. यहां पांच दिंसबर को मतदान होगा और आठ दिसंबर को काउंटिंग होगी.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version