18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: बेहद कम समय में पहुंच सकेंगे पूर्णिया से पटना, जानिए नए बन रहे फोरलेन सड़क का बड़ा अपडेट..

कुर्सेला को इसी साल 2023 में फोरलेन सड़क का सौगात मिल सकता है. जिसके बाद अब पूर्णिया से पटना व अन्य जगहों की दूरी काफी कम हो जाएगी. जानिए क्या है फोरलेन को लेकर बड़ा अपडेट..

Bihar Road Project: कटिहार जिले के कुरसेला को 2023 में सड़क सुविधा के क्षेत्र में फोरलेन हाईवे का बड़ा सौगात मिल सकता है. एनएच 31 को फोरलेन मे परिवर्तित करने का कार्य अग्रसर है. उम्मीद लगायी जा रही है कि निर्धारित समय पर नेशनल हाईवे 31का फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य पुरा हो सकेगा. जानकारी के अनुसार खगड़िया-पूर्णिया 134.500 किमी दूरी के लंबे एनएच-31को फोरलेन में परिवर्तित का सपना 2023 मे पूरा हो सकता है.

खगड़िया के आगे फोरलेन बनकर तैयार, यहां बाकी है काम..

फोरलेन सड़क निर्माण के लिये 1595 करोड़ की राशि खर्च होने का अनुमान है.नेशनल हाईवे 31को फोरलेन बनाने का ठेका हरियाणा की पूंज एलाइड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को फाइनल हो चुका है. अनुमान लगाया जाता है कि नये साल से फोरलेन बनाने का कार्य शुरू हो सकेगा. जानकारी के अनुसार खगड़िया के आगे फोरलेन बन चुका है.अब खगड़िया से पूर्णिया फोरलेन का जुड़ना बांकी रह गया है.

कुरसेला कोसी नदी पर समांतर सड़क पुल बनेगा

संभावना है कि फोरलेन निर्माण का कार्य पूर्णिया जिरोमाइल और खगड़िया से शुरु किया जा सकता है. फोरलेन सड़क के लिये कुरसेला कोसी नदी पर समांतर सड़क पुल का निर्माण होना है. हलांकि कोसी नदी पर पुल निर्माण के दिशा मे कार्य के लिये किसी तरह की जानकारी सामने नहीं आयी है.जबकि आम जनमानस मे एनएच 31को फोरलेन मे परिवर्तित करने की काफी चर्चाएं है. ऐसी चर्चा थी कि एनएच 31से अतिक्रमण हटाने की कारवाई फोरलेन निर्माण कार्य से जुड़ा था.

Also Read: लोकसभा चुनाव 2024: भागलपुर में कौन होगा भाजपा उम्मीदवार, सूबे में बदले समीकरण तो कई नामों के होने लगे चर्चे
सहज सुगम होगा सड़क यातायात

फोरलेन निर्माण से दिल्ली से पूर्वोत्तर भारत सड़क आवागमन की सुविधा सहज और सुगम हो सकेगी. फोरलेन सड़क पर आवागमन का अवरोध कम होने से सहजता से यातायात कर सकेगें. आवागमन के सहजता से दुरियों का फसला कम हो सकेगा. माना जाता है कि फोरलेन सड़क से यातायात में पूर्णिया से पटना की दुरी तय करने में बेहद कम समय लगेगा. इसी तरह दिल्ली से पूर्वोत्तर राज्यों तक जाने वाले वाहनो को आवागमन की सहुलियतें मिलेगी.

दुर्घटनाओ में कमी आ सकेगी

फोरलेन के निर्माण से एनएच 31पर होने वाले सड़क हादसे कम हो सकेगा. वाहनों की सीधी टक्कर घटना कम होगी. सड़क पर बिना अवरोध वाहन गुजर सकेगा. फोरलेन का सड़क व्यस्तम बाजारों में फ्लाईओवर से गुजरने पर सड़क पार करने में घटित होने वाली दुर्घटनायें नहीं होगी. बाजारों की वर्तमान स्थितियां भी बदल जायेगी.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें