बिहार: मुजफ्फरपुर में अनियंत्रित ट्रक ने गिट्टी तोड़ने वाली ट्रैक्टर में मारी टक्कर, मजदूर की मौत, 3 जख्मी

Bihar News: मुजफ्फरपुर में भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें एक मजदूर की मौत हो गयी. जबकि तीन लोग जख्मी हैं. अनियंत्रित ट्रक ने गिट्टी तोड़ने वाली ट्रैक्टर में ठोकर मार दी. घटना अहियापुर के दरभंगा फोरलेन स्थित चंदन बखरी की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2023 10:33 AM

Bihar News: मुजफ्फरपुर में भीषण सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि तीन लोग गंभीर रुप से जख्मी हैं. अहियापुर के दरभंगा फोरलेन स्थित चंदन बखरी में अनियंत्रित ट्रक ने पीछे से गिट्टी तोड़ने वाली ट्रैक्टर में ठोकर मार दी. घटना गुरुवार देर शाम की है. हादसे में ट्रैक्टर सवार मजदूर दिनेश सहनी (40) की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं, तीन मजदूर विनय सहनी, मिथिलेश सहनी व सूरज भंडारी की हालत नाजुक बनी हुई है. मृतक व तीनों जख्मी पियर थाना क्षेत्र के बड़गांव के रहने वाले हैं. घटना के बाद एनएच पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गयी.

क्षतिग्रस्त ट्रैक्टर को क्रेन की मदद से हटाया गया

स्थानीय लोगों से सूचना मिलने के बाद अहियापुर थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची. तीनों घायलों को इलाज के एनएच किनारे के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. दुर्घटनाग्रस्त में क्षतिग्रस्त ट्रैक्टर को क्रेन की मदद से पुलिस साइड करवाने के प्रयास में जुट गयी है. पुलिस की ओर से मृतक व घायलों के परिजनों को घटना की जानकारी दी गयी है.

जख्मी ने बताया..

जख्मी सूरज भंडारी ने बताया कि चारों लोग गुरुवार की सुबह पटियासा में गिट्टी तोड़ने आये थे. शाम में काम समाप्त होने के बाद वे लोग वापस पियर थाना क्षेत्र के बड़गांव स्थित घर लौट रहे थे. चंदन बखरी जब पहुंचा तो एक लेन में ट्रैक्टर से आगे एक ऑटो जा रहा था. जैसे ही वह ऑटो को ओवरटेक करके आगे निकलना चाहा कि पीछे से आ रहा अनियंत्रित ट्रक ने ट्रैक्टर में ठोकर मार दी.

Also Read: बिहार: मुजफ्फरपुर के कुढ़नी में स्प्रे टैंक ब्लास्ट से संचालक के उड़े चिथड़े, जोरदार धमाके से सहमे लोग
चालक ट्रक लेकर दरभंगा की ओर फरार हुआ

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि जोरदार आवाज हुई. इसके बाद वह पांच मीटर दूर सड़क पर फेंका गया. तीन और साथी भी जख्मी हालत में इधर-उधर गिर गये. जब तक स्थानीय लोग उनकी मदद को आते चालक ट्रक लेकर दरभंगा की ओर फरार हो गया. एक मजदूर दिनेश सहनी की मौत भी हो चुकी है. विनय की भी हालत काफी गंभीर बनी हुई है. थानेदार अरुण कुमार ने बताया कि एक मजदूर की मौत हुई है. तीन गंभीर रूप से जख्मी है. उनका इलाज जारी है. मामले में घायलों के फर्द बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जाएगी.

हादसे के बाद आधा घंटा तक मची अफरातफरी

चंदन बखरी में गिट्टी तोड़ने वाले ट्रैक्टर में पीछे से ट्रक की ठोकर मारने के बाद करीब आधा घंटा तक अफरातफरी की स्थिति मची रही. तीन घायल जख्मी हालत में खून से लथपथ दर्द से कराह रहे थे. इसके बाद राहगीरों ने स्थानीय लोगों की मदद से निजी गाड़ी में लादकर इलाज के लिए निजी अस्पताल में भेजा.

Published By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version