Loading election data...

अप्रवासी बिहारी मजदूरों के लिए शुरू होगा लेबर लाइन, राजस्थान के तर्ज पर 24 घंटे काम करेगा कॉल सेंटर

कॉल सेंटर में बिहार के सभी मजदूरों का निबंधन होगा. निबंधन कराने वाले सभी मजदूरों का एक डेटाबेस भी तैयार होगा, ताकि श्रम विभाग को भी इसकी जानकारी रहे कि बिहार से कितने लोग किस राज्य में काम कर रहे है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 28, 2022 2:07 PM

प्रह्लाद कुमार/पटना. विदेशों में बिहार के विभिन्न जिलों से मजदूर काम करने के लिए हर साल जाते हैं. इनमें जो लोग निबंधित एजेंसी के माध्यम से विदेशों में जाते हैं, उनका रिकॉर्ड सरकार के पास होता है. जो लोग फर्जी एजेंसी से जाते हैं, उनका ब्योरा सरकार के पास नहीं होता है. ऐसे में जब विदेशों में मजदूर फंस जाते हैं, तो उन मजदूरों की जानकारी जुटाने में बिहार सरकार को काफी परेशानी होती है.

24 घंटे होगा शिकायतों का निबटारा

इन परेशानियों को दूर करने के लिए श्रम संसाधन विभाग ने एक लेबर लाइन यानी कॉल सेंटर शुरू करने का निर्णय लिया है, जहां मजदूर अपनी शिकायतों को खुल कर बता पायेंगे और उनका निबटारा भी संबंधित विभाग के माध्यम से तुरंत होगा.यह सुविधा इसी साल अंत तक शुरू हो जायेगी. कॉल सेंटर बिल्कुल फ्री होगा. यहां वैसे सभी मजदूरों की परेशानियों को रिकॉर्ड कर लिया जायेगा, जो विदेश में काम कर रहे है. मजदूरों के लिए यह सेवा 24 घंटे काम करेगी.

कोरोना में 20 लाख मजदूर बिहार लौटे थे

कोरोना काल के दौरान 20 लाख लोग देश के विभिन्न राज्यों से बिहार वापस लौट कर घर आये थे. वहीं, लाखों लोग दूसरे राज्यों में फंसे रहे थे, जो सरकार से राहत की गुहार लगा रहे थे और उन तक राहत पहुंचाने में अधिकारियों को काफी मेहनत करनी पड़ी थी. विभाग देश के विभिन्न राज्यों में रहने वालों के लिए भी अलग से टॉल फ्री नंबर तैयार करेगा.

कॉल सेंटर में मोबाइल नंबर का भी होगा निबंधन, तैयार होगा डेटाबेस

कॉल सेंटर में बिहार के सभी मजदूरों का निबंधन होगा. निबंधन कराने वाले सभी मजदूरों का एक डेटाबेस भी तैयार होगा, ताकि श्रम विभाग को भी इसकी जानकारी रहे कि बिहार से कितने लोग किस राज्य में काम कर रहे है.

Also Read: नवादा का ककोलत जलप्रपात पहुंचना होगा पर्यटकों के लिए सुगम, नीतीश कुमार ने दिये एक्सीलेटर लगाने के निर्देश

श्रम संसाधन विभाग के मंत्री जीवेश कुमार ने बताया कि विदेशों में काम करने के लिए जाने वाले बिहारी मजदूरों की परेशानियों को हल करने के लिए जल्द ही एक टॉल फ्री नंबर शुरू होगा. साथ ही, फर्जी तरीके से विदेश नौकरी के लिए भेजने वाली एजेंसियों पर कार्रवाई करने के लिए जिलों को दिशा – निर्देश दिया गया है.

वर्ष— विदेश जानेवालों

2016 —- 76380

2017 —- 69389

2018 —- 59181

2019 —- 55420

2020 —- 13832

2021 —- 24040

Next Article

Exit mobile version