Bhagalpur: चौथम (खगड़िया). थाना क्षेत्र के नवादा घाट पर किये जा रहे पुल निर्माण कार्य में लगे मजदूर की गिरने से मौत हो गयी. घटना सोमवार दोपहर की बताई जा रही. बताया जाता है कि पुल निर्माण कार्य में लगे मजदूर ऊपर से गिर गया. जिसके कारण मजदूर का सिर फट गया. घटना स्थल पर काफी मात्रा में खून बह गया. घटना बाद अन्य मजदूरों की सहयोग से जख्मी हालत में मजदूर को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया.
घटना बाद फरार हो गया इंजीनियर व कर्मी
पुल पर से मजदूर के गिर जाने के कारण हुई मौत बाद निर्माण कार्य में लगे इंजीनियर व कर्मी फरार हो गया. घटना के बाद निर्माण कार्य रोक दिया गया. बताया जाता है कि मजदूर झारखंड के साहेबगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला है. लोगों ने बताया कि साहिबगंज निवासी 40 वर्षीय रवि ठाकुर महीनों से पुल निर्माण कार्य में लगा हुआ था. पुल का ढलाई कार्य चल रहा था. इसी दौरान पुल के ऊपर से नीचे गिर गया. इसके कारण रवि ठाकुर की मौत हो गयी. मालूम हो कि चौथम थाना क्षेत्र के नवादा घाट व खरैता घाट के बीच बागमती नदी पर 56 करोड़ रुपये की लागत से पुल का निर्माण किया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि पुल के छत की ढलाई का कार्य किया जा रहा था. उसी दौरान बिना सेफ्टी बेल्ट लगाये काम कर रहे मजदूर गिर गया. लोगों ने बताया कि कंपनी के इंजीनियर और प्रोजेक्ट मैनेजर द्वारा मजदूरों को सेफ्टी बेल्ट नहीं दिया जाता है. इसके कारण घटना हुई है.
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष?
थानाध्यक्ष अंतिमा कुमारी ने बताया कि पुल से गिरने के कारण मजदूर की मौत हो गयी.
इसे भी पढ़ें: Bhagalpur: देवगिरी पहाड़ जगरिया के आश्रम पर पथराव, बाल-बाल बचे स्वामी संतोष आनंद