राजधानी पटना के सबसे बड़े अस्पताल पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) में उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी जब अस्पताल के निर्माणाधीन सुपर स्पेशलिस्ट भवन में काम कर रहे एक मजदूर की संदेहास्पद परिस्थिति में गिरने से मौत हो गई है. पुलिस व अस्पताल प्रशासन के अनुसार यह हादसा सोमवार की देर रात 12 बजे के बाद घटित हुई है. वहीं मृतक की पहचान 27 वर्षीय मुकेश कुमार यादव के रूप में हुई है. मृतक सीतामढ़ी का निवासी है. इस घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
पीएमसीएच में निर्माणाधीन सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के पास हुआ हादसा
इधर मजदूर की मौत की सूचना मिलते ही दोपहर मृतक की पत्नी प्रियंका कुमारी सहित अन्य परिजन घटना स्थल पर पहुंच गये. मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनों का आरोप है कि मुकेश की मौत गिरने से नहीं बल्कि जान बूझ कर किसी ने हत्या कर दी है. यह हादसा पीएमसीएच के आइजीआइसी के पास बन रहे 200 बेड के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के पास हुआ है. बिल्डिंग सीपीडब्ल्यूडी के निर्देश पर सीके कंट्रक्शन कंपनी की ओर से बनायी जा रही है.
पेट के साइड में घुसा सरिया, काट कर निकाला
मौके पर मौजूद अन्य मजदूर व सुपरसाइजर का इस घटना के संबंध में कहना है कि सोमवार की रात में काम करने के दौरान मुकेश ऊपर से जमीन पर गिर गया. इससे मुकेश के शरीर में पेट के साइड से लोहे की सरिया घुस गया. जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं मंगलवार की सुबह में बाकी के मजदूरों ने देखा तो शरीर से सरिया काट कर शव को अलग किया गया.
मृतक की रिश्तेदारों ने लगाया हत्या का आरोप
घटना स्थल पर पहुंची मुकेश की रिश्तेदार खुशबू का कहना है कि उसकी मौत गिरने से नहीं बल्कि किसी ने जानबूझ कर मार कर ऊपर से गिरा दिया. अगर मुकेश छत से गिरता तो शरीर में कहीं तो चोट होती. जबकि मुकेश के गले में हेडफोन लगा हुआ है. यह मौत रात के 12 बजे के बाद की है. क्योंकि इसके फोन में रात 12 बजे एक कॉल आया है. जिससे 15 सेकेंड बात हुई है
क्या कहती है कंस्ट्रक्शन कंपनी
सीके कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर संजीव कुमार ने कहा है कि मुकेश की मौत कैसे हुई इसके बारे में खुद पुलिस प्रशासन के सहयोग से जांच करायी जा रही है. वहीं मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जायेगा.
क्या कहती है पुलिस
पीएमसीएच ओपी के प्रभारी अमरेंद्र कुमार ने बताया कि मजदूर की मौत की सूचना पर वह खुद घटना स्थल पर पहुंचे थे. मौके पर पहुंचने के बाद देखा गया कि एक मजदूर का शरीर निर्माणाधीन भवन में लगे सरिया में धंसा हुआ है. बाद में कटर से सरिया काट कर मृत मजदूर को नीचे उतारा गया है. लाश को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है. फिलहाल पीड़ित परिवार से कोई आवेदन नहीं है. अगर आवेदन आता है तो पुलिस उसी के अनुसार मामले की जांच करेगी.
Also Read: Video: ‘स्ट्रांग बोन, स्ट्रांगर नेशन’ की थीम पर PMCH से शुरू हुआ बोन और ज्वाइंट सप्ताह
पहले भी निर्माण के दौरान हुआ हादसा
इस हादसे के बाद मृतक मजदूर के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बता दें कि बीते दिनों भी पीएमसीएच में निर्माण कार्य के दौरान एक और हादसा हुआ था. हालांकि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई थी. कई लोग बाल-बाल बच गए थे.
Also Read: बिहार के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में छत का प्लास्टर गिरा, अल्ट्रसाउंड कर रही नर्स घायल
Also Read: बिहार: PMCH में डॉक्टर ने मरीजों को लिखी बाहर की दवा! ट्रीटमेंट चार्ट में खुलासा, जानें पूरा मामला