ट्रेन से गिरकर दो मजदूरों की मौत, गया से पटना आने के दौरान हुआ हादसा
गया से पटना आ रहे दो मजदूरों की चलती ट्रेन से गिर जाने के कारण मौत हो गयी. यह हादसा पुनपुन स्टेशन के पास हुआ. दोनों की मौत मौके पर ही हो गयी. दोनों की पहचान हो गयी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्ठम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अब तक हादसे का कारण पता नहीं चला है.
पटना. गया से पटना आ रहे दो मजदूरों की चलती ट्रेन से गिर जाने के कारण मौत हो गयी. यह हादसा पुनपुन स्टेशन के पास हुआ. दोनों की मौत मौके पर ही हो गयी. दोनों की पहचान हो गयी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्ठम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अब तक हादसे का कारण पता नहीं चला है.
मजदूरी करने आ रहे थे पटना
घटना के संबंध में बताया जाता है कि दोनों मजदूर रोज की तरह मजदूरी पाने के लिए गया से पटना ट्रेन से आ रहे थे. पुनपुर स्टेशन के पास दोनों चलती ट्रेन से गिर गये. दोनों मजदूरों के ट्रेन से गिर जाने के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी. एक साथ दो दो शवों को देख स्थानीय लोगों ने तत्काल स्थानीय थाने को इसकी सूचना दी.
लोगों ने दी पुलिस को सूचना
स्थानीय पुलिस ने इस बात की जानकारी जीआरपी को दी. दोनों तत्काल मौके पर पहुंचे. घटनास्थल पर पहुंची जीआरपी ने दोनों शव को अपने कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मृतकों के पास से मिले पहचान पत्र के आधार पर स्थानीय पुलिस ने दोनों की पहचान कर ली है. मरनेवालों में एक भोला मानसी है जबकि दूसरा राजू माली है. दोनों गया के रहनेवाले हैं और पटना मजदूरी करने के लिए जा रहे थे.
हादसे का कारण अब तक पता नहीं
परिजनों का कहना है कि इन लोगों के लिए ट्रेन से पटना जाना दिनचर्या थी. सुबह दोनों गया से पटना के लिए निकलते थे, फिर पटना में मजदूरी करने के बाद शाम को गया शटल से घर लौटते थे. आज पटना जाने के क्रम में दोनों चलती ट्रेन से कैसे गिर पड़े, यह अब तक साफ नहीं हो पाया है. यह हादसा है कि हत्या इसकी भी जांच की जा रही है. वैसे घटना की सूचना से परिवावालों के बीच कोहराम मचा हुआ है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.