19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाजीपुर में 40 फीट ऊंचे ओवरब्रिज से गिरे दो मजदूर, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ हादसे का वीडियो

वैशाली जिले के सराय रेलवे स्टेशन पर हुए बड़े हादसे का वीडियो सामने आया है. हादसे में रेलवे फुटओवर ब्रिज का कंस्ट्रक्शन कर रहे दो मजदूर 40 फीट ऊंचे पुल से गिर गये थे. एक मजदूर की हालत अब भी गंभीर बतायी जा रही है, जिसका इलाज हाजीपुर के निजी अस्पताल में चल रहा है.

हाजीपुर. वैशाली जिले के सराय रेलवे स्टेशन पर हुए बड़े हादसे का वीडियो सामने आया है. हादसे में रेलवे फुटओवर ब्रिज का कंस्ट्रक्शन कर रहे दो मजदूर 40 फीट ऊंचे पुल से गिर गये थे. एक मजदूर की हालत अब भी गंभीर बतायी जा रही है, जिसका इलाज हाजीपुर के निजी अस्पताल में चल रहा है. घटना 24 अप्रैल की है. पूरे हादसे को ड्रोन कैमरे ने रिकॉर्ड कर लिया था, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. घोर लापरवाही के कारण हुए इस हादसे की जांच रेलवे के अधिकारी कर रहे हैं. वीडियो में भी साफ देखने को मिल रहा है कि मजदूर बिना सेफ्टी बेल्ट के ही काम कर रहे थे.

सुरक्षा गाइडलाइन का नहीं रखा गया ध्यान

घटना के संबंध में बताया जाता है कि हाजीपुर के सराय रेलवे स्टेशन पर सोमवार को प्लेटफार्म नंबर एक से प्लेटफार्म नंबर दो और तीन पर जाने के लिए ओवरब्रिज का निर्माण किया जा रहा था. इस दौरान काम कर रहे दो मजदूर 40 फीट ऊंचे पुल से गिर गये. इस घटना में दो मजदूर जख्मी हो गए, जिसमें एक मजदूर की हालत नाजुक बतायी जा रही है. स्थानीय थाना और रेलवे के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया. हादसे में गंभीर रूप से जख्मी दोनों मजदूरों की पहचान रंजीत और मुन्ना के रूप में की गई है. दोनों पश्चिमी चंपारण जिले के रहने वाले हैं.

मामले की जांच में जुटा हाजीपुर रेलवे

बड़े-बड़े कंट्रक्शन करनेवाली कंपनी से आखिर रेलवे ब्रिज बनाते समय इतनी बड़ी लापरवाही कैसे हुई, यह सबके लिए आश्चर्य का विषय है. हाजीपुर रेलवे के अधिकारी भी इसकी जांच में जुटे हैं. वायरल वीडियो में ऊंचाई पर काम करने वाले मजदूरों को कंपनी ने सेफ्टी बेल्ट नहीं दिया था. वहीं, हादसे के बाद भी ब्रिज निर्माण का काम जारी रहा और बिना सेफ्टी बेल्ट के ही मजदूर ऊंचाई पर काम करते दिखे. इस घटना को लेकर हाजीपुर के सीपीआरओ देवेंद्र कुमार ने बताया कि सराय में ओवरब्रिज ब्लॉक का काम दिया गया है. कहां चूक हुई है और कैसी हुई है? इसकी जांच की जाएगी. कंट्रक्शन के दौरान एहतियात बरतने के लिए निर्देश दिया गया है. मामले की जांच चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें