Loading election data...

अच्छी खबर : बिहार के मजदूरों को अब 15 प्रतिशत अधिक मिलेगी मजदूरी, जानें अब मिलेंगे कितने रुपये

बिहार न्यूनतम मजदूरी परामर्शदातृ पर्षद की बैठक हुई जिसमें मूल मजदूरी पर 15 प्रतिशत की वृद्धि करने का फैसला लिया गया. बिहार के मजदूरों की मजदूरी में अब 48 रुपये से लेकर 74 रुपये तक की बढ़ोतरी होगी. यह बढ़ोतरी 1 सितंबर से लागू होगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2022 7:24 PM

बिहार के मजदूरों के लिए श्रम संसाधन विभाग अच्छी खबर लेकर आया है. यहां के मजदूरों को अब एक सितंबर से 15 प्रतिशत बढ़ी हुई मजदूरी मिलेगी. इस नयी दर के लागू हो जाने के बाद मजदूरों को रोजाना 48 रुपये से 74 रुपये अधिक मिलेंगे. सरकार के इस फैसले का राज्य के करीब तीन करोड़ से अधिक मजदूरों को लाभ मिलेगा. विभाग द्वारा 6 साल बाद मूल मजदूरी डर में वृद्धि की गई है.

जनमानस से लिया गया सुझाव 

श्रम संसाधन विभाग के प्रधान सचिव की अध्यक्षता में बिहार न्यूनतम मजदूरी परामर्शदातृ पर्षद की बैठक हुई जिसमें मूल मजदूरी पर 15 प्रतिशत की वृद्धि करने का फैसला लिया गया. इस नए मजदूरी डर को एक सितंबर से लागू किया जायेगा. मजदूरी परामर्शदातृ पर्षद ने मजदूरी में वृद्धि करने से पहले जनमानस की भी राय ली थी.

कितनी होगी बढ़ोतरी 

न्यूनतम मजदूरी परामर्शदातृ पर्षद की अनुशंसा के बाद सामान्य कार्य के नियोजनों में कार्य करने वाले अकुशल श्रेणी के मजदूरों की दैनिक मजदूरी 48 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 366 रुपये प्रतिदिन हो जाएगी जबकि अर्द्ध कुशल, कुशल, अति कुशल के मजदूरों की दैनिक मजदूरी क्रमश: 50 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 380 रुपये प्रतिदिन 60 रुपये की बढ़ोत्तरी के साथ 463 रुपये प्रतिदिन एवं 74 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 566 रुपये हो जायेगी.

Also Read: बिहार के हर जिले में बनेगा मॉडल स्कूल, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने किया ऐलान

इसी प्रकार अन्य श्रेणी के नियोजनों में भी कोटिवार मजदूरी में वृद्धि होगी. न्यूनतम मजदूरी की दरों के पुनरीक्षण के बाद इसी दर पर एक अक्तूबर 2022 से अतिरिक्त परिवर्तनशील महंगाई भत्ता भी देय होगा. जिसके फल स्वरूप सभी 88 नियोजनों में कार्य करने वाले श्रमिकों कि दैनिक मजदूरी में सम्मानजनक राशि की बढ़ोतरी होगी.

कितनी बढ़ेगी मजदूरी 

  • श्रेणी – बढ़ा – अब हो जायेगा

  • अकुशल – 48 रुपये – 366 रुपये प्रतिदिन

  • अर्द्धकुशल – 50रुपये – 380 प्रतिदिन

  • कुशल – 60रुपये – 463 रुपये प्रतिदिन

  • अतिकुशल – 74 रुपये – 566 रुपये प्रतिदिन

Next Article

Exit mobile version