बेतिया. जिला वासियों के लिए एक बुरी खबर आई है. अरूणाचल प्रदेश में काम कर रहे चार मजदूरों की हादसें में मौत हो गई. सभी बगहा के रहने वाले बताए जा रहे हैं. मजदूरों की मौत की सूचना के बाद बगहा में हड़कंप मचा हुआ है वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
मामला अरूणाचल प्रदेश के करदाबी जिला का है. बताया जा रहा है कि अरूणाचल के करदाबी में बिहार के मजदूर सड़क निर्माण कार्य में लगे थे. काम के बाद ये सभी साइट के पास ही सोए हुए थे, तभी वहां बड़ा सा चट्टान गिर गया. जिसकी चपेट में आने से चारों की मौत हो गई. वहीं, कई अन्य मजदूरों को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृत सभी मजदूर बगहा के रामनगर के खटौरी गांव और चौतरवा के सिकटौल के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
सभी मृतकों की पहचान बगहा के रामनगर के खटौरी गांव के बिन्द मुसहर, विजय मुसहर और चौतरवा थाना के सिकटौल के राजेश मुसहर ,विकास मुसहर के रूप मे की गई है. आधा दर्जन घायल मजदूरों का इलाज अस्पताल में उपचार हो रहा है. इस घटना के बाद गांव में मातम का माहौल हो गया है.
बता दें कि हाल ही में हरियाणा के गुरूग्राम में निर्माण कार्य के दौरान निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत की 17 वीं मंजिल से नीचे गिरने की घटना में बिहार के चार लोगों की मौत हो गई थी. इस घटना पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुख जताया था. इसके साथ ही उन्होंने इस घटना में मृत लोगों के शोक संतप्त परिवारों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना भी की.वहीं, मुख्यमंत्री ने इस घटना में बिहार के मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से दो- दो लाख रुपये अनुग्रह अनुदान राशि देने की घोषणा भी की थी.