औरंगाबाद. औरंगाबाद के मदनपुर में तेज रफ्तार ट्रक ने राह चलते मजदूरों को रौंद डाला. इस सड़क हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गयी है, जबकि एक घायल है. जानकारी के अनुसार औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के दधपी मोड़ के समीप एनएच दो पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने राह चलते तीन मजदूरों को रौंद दिया.
इस घटना में दो लोग की मौत हो गयी, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया. मृतको में झारखंड राज्य के गुमला जिले के घाघरा थाना क्षेत्र के विल्लागढ़ गांव निवासी सहवीर उरांव और फोरी गांव निवासी सीताराम उरांव शामिल है. घायल मजदूर का नाम कुंवर पन्ना है. वह गुमला जिले के ही वर्षा कुम्हरटोली का रहने वाला है.
मिली जानकारी के अनुसार सभी मजदूर भारत ईंट भट्टा पर काम करते थे. शुक्रवार को तीनों होली का सामान खरीदने शिवगंज बाजार पैदल जा रहे थे. उसी दौरान दधपी गांव के समीप एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें रौंद दिया. घटना में सभी घायल हो गये. इस दौरान ट्रक फरार हो गया. आसपास के लोगों ने आनन- फानन में घायल मजदूरों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मदनपुर में भर्ती कराया. वहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी लोगों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल पहुंचते-पहुंचते सहवीर उरांव और सीताराम उरांव की मौत हो गयी.
इधर, घायल मजदूर को इलाज के लिए सदर अस्पताल से रेफर किया गया है. घटना की सूचना पर भट्ठा मालिक सहित कई लोग सदर अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली. पुलिस की टीम भी पहुंच गयी है. परिजनों को जानकारी देकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करायी गयी. मदनपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि सड़क दुर्घटना में दो व्यक्ति की मौत हुई है. घटना का अंजाम देने वाले ट्रक की बरामदगी और चालक की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही हैं.