दिवाली की रात में पटना के कारखाने में लगी आग, 2 मजदूरों की मौत, बिहार के इन जिलों में भी आग ने मचाया तांडव..

दिवाली की रात पटना के चप्पल कारखाने में भीषण आग लग गयी. अगलगी की इस घटना में कारखाने के अंदर सो रहे दो मजदूराें की मौत हो गयी. रविवार को कई और जिलों में अगलगी की घटना घटी है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | November 13, 2023 1:00 PM
an image

दिवाली की शाम को बिहार में अगलगी की कई घटनाएं अलग-अलग जगहों से सामने आयी हैं. पटना में चप्पल कारखाने में आग लगने से दो लोगों की मौत हो गयी. घटना खाजेकलां थाना क्षेत्र के नून की चौराहा हजारी मोहल्ले की है जहां एक चप्पल कारखाना में दीपावली की मध्य रात्रि को आग लग गयी. इस हादसे में कारखाने के दो मजदूरों की मौत दम घुटने से हो गयी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं आधा दर्जन से अधिक जिलों में दिवाली की रात को अगलगी की घटना घटी है. सिवान, दरभंगा, कटिहार समेत कई जगहों पर आग लगने से नुकसान हुआ है.

पटना में चप्पल कारखाने में लगी आग

पटना में चप्पल कारखाने में आग लगने से दो मजदूरों की मौत हो गयी. फायर अफसर गयानंद सिंह ने बताया आगलगी की सूचना मिलते ही मौके पर अग्निशमन विभाग की चार यूनिट आग बुझाने के लिए पहुंची. चप्पल कारखाना होने की वजह से धुआं अधिक था. ऐसे में दम घुटने की वजह से अंदर सो रहे दो मजदूरों की मौत हो गयी. दोनों जमुई जिला के रहने वाले थे. बताया गया कि घटना के बाद से मौके पर से सभी लोग गायब हैं. वहीं किसी फायर ब्रिगेड के अधिकारी आशंका जता रहे हैं कि दिवाली की रात को पूजा के दौरान दीये ये आग लगी होगी. वहीं जब फायर ब्रिगेड की टीम सूचना पर पहुंची तो तंग गली होने से आग बुझाने में काफी परेशानी हो रही थी.

जमुई के दो मजदूरों की मौत

पटना में हुई अगलगी की इस घटना का शिकार बने दोनो मृतक श्रमिक जमुई जिला के रहने वाले थे. एक की पहचान महादेव दास तो दूसरे की मुकेश दास के रूप में की गयी है. बताया जा रहा है कि जब आग लगी तो दोनों मजदूर कारखाने के अंदर ही सो रहे थे. पुलिस घटना से जुड़ी हर बिंदु पर छानबीन कर रही है. खबर लिखे जाने तक किसी ने लिखित आवेदन पुलिस को नही दिया है.

दरभंगा में दुकान में लगी आग

इधर दरभंगा में भी अगलगी की घटना घटी है. नगर थाना क्षेत्र के गांधी चौक के पास दीवाली की रात को कॉस्मेटिक की एक दुकान में भीषण आग लग गयी. पूरा दुकान इस आग की चपेट में आकर जलकर खाक हो गया. बताया जाता है कि दुकान के मालिक लक्ष्मी पूजा करके गोदाम और दुकान बंद करने के बाद घर चले गए. इस दौरान अचानक दुकान में आग लग गयी. आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया. पूरा दुकान जलकर खाक हो गया. सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. स्थानीय लोगों के साथ मिलकर बेहद मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

दमकल की तीन गाड़ियों ने आग पर पाया काबू

स्थानीय लोगों ने बताया कि सभी दिवाली की जश्न में डूबे हुए थे. अचानक दुकान से धुंआ निकलता दिखा. इसकी सूचना फौरन नगर थाना और अग्निशमन विभाग को दी गई. लेकिन आग विकराल रूप धारण कर चुका था. मौके पर तत्काल स्थानीय लोगो ने अपने अपने घरों से बाल्टी और पाइप के सहारे पानी डालकर आग बुझाते रहे.अग्निशमन विभाग की आई छोटी गाड़ियों से जब काबू नही पाया जा सका तो विभाग ने अपनी तीन बड़ी गाड़ियों को भेजा. तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका.अग्निशमन पदाधिकारी अनिरुद्ध प्रसाद ने बताया कि देर रात एक दुकान में आग लगने की सूचना पर हमारी अग्निशमन विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. उन्होंने बताया कि इस आग पर काबू पाने में तीन बड़ी गाड़ी एवं तीन छोटी गाड़ियों को लगाया गया. आग लगने की वजह सामने नहीं आ सकी है.

सीवान में पटाखे की चिंगारी से पेट्रोल-डीजल दुकान में लगी आग

सीवान में भी दिवाली की रात को आग लगने से तबाही मची. हसनपुरा थाना क्षेत्र के एम एच नगर मार्केट में आतिशबाजी के दौरान पटाखे की चिंगारी से पेट्रोल-डीजल की एक दुकान में आग लग गयी. आग की लपटें इतनी तेज थी कि आसपास के भी कई दुकानें इसकी जद में आ गयीं. इस हादसे में एक दर्जन लोग भी झुलस गए. जख्मी लोगों में आधा दर्जन से अधिक दमकलकर्मी भी शामिल हैं. इस हादसे में जख्मी हुए तीन लोगों की हालत अधिक गंभीर बतायी जा रही है. जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

दानापुर में कबाड़ी दुकान में लगी आग

पटना के दानापुर थाना क्षेत्र के बेली रोड स्थित जज कॉलोनी के पास एक कबाड़ी दुकान में भीषण आग लग गयी. रविवार की देर रात की इस घटना में संपत्ति जलकर खाक हो गयी. बताया जा रहा है कि कबाड़ी दुकान का मालिक रात 10 बजे के बाद पूजा करके दुकान से चला गया था. अचानक कुछ देर बाद दुकान में आग लग गयी और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. कई घंटे तक चली मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. अग्निशमन विभाग की टीम सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची और कई घंटे तक की जद्दोजहद के बाद आग पर काबू पाया.

Exit mobile version