Bihar: भागलपुर में नदी से चोरी-छिपे बालू निकाल रहे मजदूर की मौत, धसना गिरने से गयी जान, एक युवक जख्मी
भागलपुर में नदी को अवैध तरीके से खोदकर बालू निकाल रहे मजदूर की मौत हो गयी. धसना गिरने से उसके अंदर गिरकर मजदूर की मौत हो गयी. वहीं एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है.
भागलपुर में नदी को अवैध तरीके से खोदकर बालू निकाल रहे मजदूर के साथ बड़ा हादसा हुआ है. गेरुआ नदी से बालू निकालने के दौरान धसना गिरने से एक मजदूर की मौत हो गयी. जबकि एक युवक जख्मी है. जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. घटना सन्हौला प्रखंड क्षेत्र के सन्हौला थाना क्षेत्र स्थित चकनाथू गांव के पास की है.
चोरी-छिपे बालू की खुदाई के दौरान हादसा
चकनत्थू गांव के पास गेरुआ नदी में शक्ति कुंड से शुक्रवार रात को चोरी-छिपे बालू की खुदाई की जा रही थी. मिट्टी के अंदर से बालू को खोदकर निकालने के दौरान अचानक ये हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के गेरुआ नदी से चोरी छुपे बालू का खनन कर रहा था कि अचानक धसना गिर गया. इस हादसे में सुरमनिया गांव निवासी मजदूर फुलेश्वर यादव (उम्र करीब 50 वर्ष) की मौत हो गया.
Also Read: PHOTOS: भागलपुर आ रहे CM नीतीश कुमार, जर्जर सड़कें तेजी से किए जा रहे चकाचक, आज भी चलाए गए रोलर
एक की मौत, एक युवक जख्मी
घसना गिरने से इसकी चपेट में एक अन्य युवक भी आ गया. गांव के ही विकास यादव उम्र 30 वर्ष पिता स्वर्गीय मोहित यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया. बेहतर इलाज के लिए उसे भागलपुर के मायागंज स्थित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया. जहां जख्मी का इलाज चल रहा है. इस घटना से गांव में मातम छाया हुआ है.
(सन्हौला से अंबिका शर्मा की रिपोर्ट)