बिहार: औरंगाबाद में फोन पर पति से झगड़ रही महिला बच्चों संग ट्रेन के आगे कूदी, मां की मौत, दो मासूम गंभीर

बिहार के औरंगाबाद में एक दर्दनाक घटना घटी है. भोजपुर के बाद अब औरंगाबाद में पति से झगड़े के बाद पत्नी ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली. महिला अपने दो मासूमों को लेकर ट्रेन के आगे कूद गयी. वहीं प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि फोन पर महिला अपने पति से झगड़ रही थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2023 8:52 AM
an image

भोजपुर के बाद अब औरंगाबाद में एक महिला अपने बच्चों के साथ ट्रेन के सामने खुदकुशी के लिए आ गयी और उसकी मौत हो गयी. पति से मोबाइल पर झगड़कर एक महिला दो बच्चों संग चलती ट्रेन के आगे छलांग लगा दी. जिसके कारण महिला की ट्रेन से कट कर मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि, दोनों मासूम बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना पंडित दीनदयाल उपाध्याय-गया रेलखंड पर रफीगंज रेलवे स्टेशन परिसर के पश्चिम केबीन समीप की है.

दो मासूम अस्पताल में भर्ती

मृतका 28 वर्षीय काजल कुमारी गया जिले के कोच थाना क्षेत्र के मंझियावां गांव निवासी युगेश यादव की पत्नी थी. जबकि, घायलों में उसके तीन वर्षीय पुत्र आयुष कुमार व एक वर्षीय बेटी शिवानी कुमारी शामिल है. दोनों का प्राथमिक इलाज स्थानीय अस्पताल में किया गया. इसके बाद नाजुक हालत देखते हुए दोनों मासूमों को औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. पुलिस ने शव को मौके से बरामद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

मोबाइल पर जोर-जोर से चिल्लाते हुए ट्रेन के आगे कूदी

उक्त महिला पहले से स्टेशन पर बैठी थी. इधर-उधर टहल रही थी. बार-बार ट्रेन का सिग्नल चेक कर रही थी. चेहरे पर उदासी थी. बार-बार किसी को फोन लगा रही थी. बच्चों को रोने के बाद उन्हें पीट भी रही थी. ऐसा करने से कुछ रेल यात्रियों ने उसे मना भी किया. इसके बाद वह अपने दो बच्चों को गोद में लेकर मोबाइल पर बात करते-करते रफीगंज स्टेशन के पश्चिमी केबीन के पास पहुंची. एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि उक्त महिला मोबाइल पर अचानक चीख-चीखकर किसी से झगड़ा करने लगी. इस दौरान वह रो भी रही थी. उसके बच्चे भी रो रहे थे. एक बच्चा गोद में था. दूसरा बच्चा स्टेशन पर खड़ा था. तभी एक ट्रेन के आने की आवाज सुनायी दी.

महिला ने फोन कॉल काटा और ट्रेन के आगे कूदी 

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि महिला ने दोनों बच्चों को अपने गोद में उठाया और मोबाइल पर कॉल काट दिया. इसके बाद वह रेलवे लाइन के करीब पहुंची. जब तक लोग उसके नापाक मंसूबे को समझ पाते तब तक वह बच्चों के साथ चलती ट्रेन के आगे छलांग लगा दी. वह पटरी पर गिरी और बच्चे बाहर गिर गये. इस घटना के बाद अफरा-तफरी मच गया. लोग दौड़कर पहुंचे. महिला की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी थी. जबकि, बच्चे गंभीर जख्मी होकर अचेत हो गये थे. आनन-फानन में बच्चों को जख्मी अवस्था में उठाकर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया. इसके बाद तत्काल रेल पुलिस और स्टेशन प्रबंधक को इसकी सूचना दी गयी. फिर रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी परिजनों को दी.

तीन माह से पति सूरत में, तनाव में थी महिला

आरपीएफ के बीके सिंह ने बताया कि शव की शिनाख्त कर ली गयी है. महिला का पति युगेश यादव गया जिले के कोच थाना के मंझियावां गांव का रहने वाला है. लेकिन, पिछले तीन महीने से गुजरात के सूरत में काम कर रहा है. फोन से उससे बात हुई है. उसने बताया कि वह एक निजी कंपनी में काम कर रहा है. उसने बताया कि कभी पत्नी को तंग नहीं किया. बेवजह वह परेशान चल रही थी. यह किस्मत का दोष है. पत्नी मर गयी और हमारे बच्चे अस्पताल में भर्ती है यह कहकर मोबाइल पर ही फफकर रोने लगा. उसने बताया कि वह अपने गांव के लिए निकल चुका है. बता दें कि हाल में ही आरा में एक ऐसी घटना घटी थी जब एक महिला अपने पति के अवैध संबंध की जानकारी के बाद नाराज थी और तीन बच्चों के साथ ट्रेन के आगे कूद गयी. महिला की मौत हो गयी जबकि बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है.

रेलवे ट्रैक पर बारुण के युवक का मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

सोननगर-गढ़वा रेलखंड पर बगहा विशुनपुर रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे लाइन पर कटा हुआ एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. शव को रेलवे पुलिस ने बरामद किया है. हालांकि, शव की पहचान हो गयी है. जीआरपी थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान बारुण थाना क्षेत्र के बरुआ पुल निवासी स्व शिवनाथ राम के 25 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार के रूप में हुई है. वैसे वह मजदूर था. थानाध्यक्ष ने बताया कि बगहा विशुनपुर स्टेशन से 100 गज दक्षिण पोल नंबर 403/14 के पास से शव बरामद किया गया है. ऐसा प्रतीत होता है कि रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हुई है. हालांकि, इसकी जांच की जा रही है. शव को कब्जे में लेते हुए सासाराम पोस्टमार्टम कराया गया है. शव मृतक के स्वजनों को सौंप दिया गया.

Exit mobile version