पटना: रील्स बनाने वाली लेडी कांस्टेबल पति-देवर समेत गिरफ्तार, महिला पत्रकार का वीडियो बनाना पड़ गया महंगा

पटना में बिहार पुलिस की एक महिला सिपाही ने एक महिला पत्रकार का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. महिला सिपाही को गिरफ्तार कर लिया गया.

By ThakurShaktilochan Sandilya | June 29, 2024 8:50 AM

पटना में महिला पत्रकार के साथ मारपीट, छेड़खानी व बगैर इजाजत के वीडियो बना पोस्ट करने के मामले में नालंदा पुलिस बल की महिला सिपाही अमृता कुमारी को उसके पति और देवर के साथ गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपितों में महिला सिपाही अमृता कुमारी (29 वर्ष), पति अजीत कुमार और देवर नीरज कुमार शामिल हैं. गांधी मैदान थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद ने तीनों की अरेस्टिंग की पुष्टि की है.

निजी चैनल की महिला पत्रकार ने दर्ज कराया था केस

गांधी मैदान थानाध्यक्ष के द्वारा बताया गया कि महिला सिपाही, उसके पति और देवर पूर्वी चंपारण के रहनेवाले हैं. सभी को अरेस्ट कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार महिला सिपाही पर एक युवती से मारपीट और उसके पति व देवर पर मारपीट के साथ ही छेड़खानी का आरोप लगा था. इस संबंध में निजी चैनल की महिला पत्रकार ने गांधी मैदान थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. दर्ज प्राथमिकी के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की और महिला सिपाही समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. मारपीट और छेड़खानी की घटना गुरुवार शाम को सभ्यता द्वार के पास हुई थी.

वीडियो डिलीट करने की सिपाही से कर रही थी रिक्वेस्ट

मिली जानकारी के अनुसार 23 साल की पीड़ित युवती के अनुसार महिला सिपाही से उसकी मुलाकात पटना जंक्शन के पास हुई थी. इसके बाद करीब 15 दिन पहले गांधी मैदान की गांधी मूर्ति के पास दोनों फिर से मिले. वहां सिपाही ने बगैर महिला पत्रकार को बताये उसका वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. महिला सिपाही वर्दी में कई रिल्स पूर्व में भी डाल चुकी है.

ALSO READ: बिहार का यह फोर लेन और सिक्स लेन पुल दो साल के अंदर हो जाएगा तैयार, जानिए कब से दौड़ने लगेंगे वाहन…

पति-देवर के साथ मिलकर की थी मारपीट

दरअसल महिला पत्रकार ने जब वीडियो डिलीट करने को लेकर सिपाही अमृता को कहा, तो पति और देवर के साथ मिलकर मारपीट शुरू कर दी. छेड़खानी करने लगे. युवती ने पुलिस से कहा कि वीडियो डिलीट करने के रिक्वेस्ट के बावजूद महिला सिपाही नहीं मानी. अंतत: थाने में लिखित शिकायत दर्ज करानी पड़ी.

छुट्टी में पति और देवर के साथ पटना आयी थी घूमने

गांधी मैदान थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद ने बताया कि नालंदा जिला बल की सिपाही अमृता कुमारी और उसके पति अजीत कुमार और सहयोगी नीरज कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. महिला सिपाही छुट्टी में पटना आयी हुई थी. सभ्यता द्वार के पास इनकी मुलाकात हो गयी. तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस संबंध में नालंदा पुलिस को भी सूचना दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version