पटना के होटल की PHOTOS जहां महिला सिपाही की हुई हत्या, गोली मारने वाला पति भी CCTV में कैद
पटना के एक होटल में महिला सिपाही शोभा की हत्या गोली मारकर कर दी गयी. शोभा की हत्या का आरोप उसके पति गजेंद्र पर लगा है जो उस होटल के सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ है. गजेंद्र हत्या के बाद से फरार है. होटल के कमरे के अंदर की देखिए तस्वीरें..
Patna Lady Constable Murder: पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित होटल मीनाक्षी के कमरे में बिहार पुलिस की महिला सिपाही की हत्या कर दी गयी. हत्या के करीब दो घंटे के बाद पुलिस को इसकी सूचना मिली. होटल के सामने लोगों की भीड़ जमा हो गयी.
Patna Lady Constable Murder: पटना के होटल में महिला सिपाही की हत्या का आरोप उसके पति पर लगा है. भागलपुर पुलिस बल में तैनात महिला सिपाही जहानाबाद के काको थाना क्षेत्र के साइदाबाद की निवासी 21 वर्षीय शोभा कुमारी है. उसके पति साइदाबाद निवासी 28 वर्षीय गजेंद्र कुमार ने होटल में कमरा बुक किया था.
Patna Lady Constable Murder: पति गजेंद्र ने महिला सिपाही पत्नी को पहले बेरहमी से पीटा. उसके बाद उसके सिर में गोली मार दी. हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुटी. होटल के कमरा नंबर 303 के गेट पर खून पसरा हुआ था.
Patna Lady Constable Murder: महिला सिपाही की हत्या की खबर से सनसनी फैल गयी. लोग ओवरब्रीज पर से होटल के गेट पर पहुंची पुलिस को देखने जमा हो गए थे. कमरे से दो कट्टा भी बरामद हुआ है. पुलिस ने कमरे से महिला सिपाही के सामान, मोबाइल को जब्त कर लिया.
Patna Lady Constable Murder: हत्या की सूचना के बाद मौके पर डीएसपी लॉ इन ऑर्डर समेत पुलिस बल और एफएसएल की टीम पहुंची.
Patna Lady Constable Murder: महिला सिपाही शाेभा और उसका पति गजेंद्र दोनों जहानाबाद के रहने वाले हैं. शोभा भागलपुर में तैनात थी. पटना में उसकी ड्यूटी लगी थी.
Patna Lady Constable Murder: हत्या की वारदात होटल के कमरा नंबर 303 की है. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो फर्श पर पेट के बल शोभा का शव पड़ा था. शरीर पर कपड़ा नहीं था और गोली लगने से सिर के परखच्चे उड़े थे.
Patna Lady Constable Murder: पुलिस अब मामले की जांच में जुट गयी है. इधर महिला सिपाही का पति गजेंद्र फरार है. गजेंद्र ने पूरी तैयारी के साथ अपनी पत्नी की हत्या की. होटल में कमरा बुक कराया और अगले दिन उसकी पत्नी कमरे में पहुंची. हत्या के बाद गजेंद्र चकमा देकर होटल से भाग निकला.
Patna Lady Constable Murder: पुलिस जब कमरा नंबर 303 पहुंची तो कमरे में खून बिखरा पड़ा था. सीलिंग पर खून के छीटे थे. बेड पर सिंदूर पसरा था. टेबल पर पति गजेंद्र द्वारा लाया गया बैग और सिपाही का झोला भी था. कमरे में बेसिन टूटा हुआ था.