बिहार: लखीसराय में अनियंत्रित हाईवा की चपेट में आकर बाइक सवार युवती की मौत, आक्रोश में लोगों ने किया सड़क जाम

लखीसराय में एक तेज रफ्तार से आ रही अनियंत्रित हाइवा ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में एक युवती की मौत हो गयी जबकि एक युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लिया वहीं जख्मी का इलाज चल रहा है. आक्रोश में लोगों ने सड़क जाम किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2023 11:06 AM

Bihar: लखीसराय में एक सड़क हादसे में युवती की मौत हो गयी जबकि एक युवक बुरी तरह जख्मी है. घटना जिले के तेतरहाट थाना क्षेत्र की है जहां रविवार को एक अनियंत्रित तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. बाइक पर सवार युवक और युवती हाइवा की चपेट में आ गए. युवती की मौत इस सड़क हादसे में हो गयी जबकि युवक की हालत गंभीर है.

हाइवा ने बाइक में मारी टक्कर 

लखीसराय जिले के तेतरहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत तेतरहाट बाजार के समीप रविवार को एक हाइवा ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. बाइक पर सवार युवक और युवती नीचे गिर गए. हाइवा की चपेट में आने से युवती की मौत हो गयी जबकि युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. आनन-फानन में युवक को लेकर लोग अस्पताल गए जहां उसका इलाज चल रहा है.

लखीसराय जमुई मुख्य सड़क जाम

आक्रोशित स्थानीय लोगों ने लखीसराय जमुई मुख्य सड़क को घंटो जाम कर दिया. घटना की सूचना पर थाना अध्यक्ष गजेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लिया. मृतका की पहचान जमुई जिले के सोनो थाना अंतर्गत टिहिया गांव निवासी सुरेंद्र सिंह के पुत्री मनीषा कुमारी के रूप में की गई है.

Also Read: बिहार: अगुवानी पुल का मलबा हटाने का काम नहीं हो सका शुरू, ट्विन टावर को जमींदोज करने वाले विशेषज्ञ बुलाए गए
बिहार पुलिस में हो चुका था महिला का चयन

उक्त युवती का चयन बिहार पुलिस में हो गया था. वह मेडिकल एवं परीक्षा में सेलेक्ट की हो गई थी.अपने ममेरे भाई शैलेंद्र सिंह के पुत्र अमित कुमार के साथ बाइक से निमंत्रण में सम्मिलित होने युवती शरमा गांव जा रही थी. अमित कुमार भी हाईवा की चपेट में आने से बाइक से गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. जिनका इलाज सदर हॉस्पिटल लखीसराय में किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version