बिहार: बांका में पोस्टेड महिला डॉक्टर ने जमुई में की खुदकुशी, पंखे से फंदा लगाकर दे दी अपनी जान
जमुई जिले में एक महिला डॉक्टर ने खुदकुशी कर ली. बांका में पोस्टेड 27 वर्षीय डॉ रानी कुमारी रोज की तरह ड्यूटी करके अपने घर वापस लौटी और अचानक पंखे से लटकते हुए उनका शव पाया गया. पुलिस खुदकुशी की वजह पता करने में जुटी है.
जमुई. बांका जिले के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खेसर में पदस्थापित एक महिला चिकित्सक ने सोमवार देर शाम फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जमुई शहर के सिरचंद नवादा मोहल्ला स्थित उसके घर से महिला चिकित्सक का शव बरामद किया गया है. मृतक चिकित्सक की पहचान 27 वर्षीय डॉ रानी कुमारी, पिता प्रमोद पंडित के रूप में किया गया है. जो बांका जिले के एपीएचसी खेसर में बीते 8 महीनों से पदस्थापित थी.
ड्यूटी करने प्रतिदिन जमुई से बांका जाती थी
परिजनों को देर शाम इस बात की जानकारी हुई, जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई तथा पुलिस के द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण हेतु सदर अस्पताल लाया गया है. पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि मृतक महिला चिकित्सक प्रतिदिन जमुई से बांका जाती थी और ड्यूटी करके वापस जमुई लौट आती थी. जमुई में वह अपने मां तथा परिवार के अन्य सदस्यों के साथ घर में रहती थी.
Also Read: बिहार: मोतिहारी में बैंक लूटेरों और पुलिस के बीच मुठभेड़, 4 बदमाश और 3 पुलिसकर्मियों को लगी गोली
सोमवार को क्या हुआ?
सोमवार को भी वह अपने ड्यूटी से वापस घर लौटी थी और फ्रेश होकर अपने कमरे में चली गई थी. एक घंटे बाद जब परिवार के सदस्य उसके कमरे में गए तब उन्होंने देखा कि वह पंखे से फंदा लगाकर उसमें झूल रही है. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गये इसकी छानबीन कर रही है. हालांकि महिला चिकित्सक ने आत्महत्या क्यों की है. इसके कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है.
खुदकुशी की वजह
सूत्रों की मानें तो महिला चिकित्सक की शादी तय हुई थी और वह इससे नाराज चल रही थी. बताया जा रहा है कि संभवतः इसी से नाराज होकर उन्होंने खुदकुशी की है. फिलहाल पुलिस घटना के विभिन्न पहलुओं की छानबीन कर रही है.