12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना के मरीन ड्राइव पर बाइक पर स्टंटबाजी बना लड़कियों का शौक, दूसरी युवती का भी खतरनाक वीडियो आया सामने..

पटना के जेपी गंगा पथ पर स्टंटबाजी का एक और वीडियो अब वायरल हो रहा है. कुछ दिनों पहले एक युवती का वीडियो वायरल हुआ था जिसके खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की थी. वहीं अब एक और युवती का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें युवती स्टंट कर रही है.

पटना के जेपी गंगा पथ पर स्टंटबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है. पिछले दिनों एक लड़की का वीडियो वायरल हुआ था जो बाइक पर सवार होकर खतरनाक स्टंट कर रही थी. एक हाथ में उसने पिस्टल भी थामा था जो जांच में नकली पाया गया था. वहीं इसका वीडियो जब वायरल होने लगा तो पुलिस भी सक्रिय हुई थी और हंटर क्वीन नाम से वायरल लड़की को थाने लाया गया था. जुर्माना भरवाकर उसे छोड़ दिया गया था. वहीं अब दूसरी लड़की का भी फोटो और वीडियो वायरल होने लगा है जो जेपी गंगा पथ पर ही स्टंट करती दिख रही है.

जेपी गंगा पथ पर स्टंट

पटना में एक के बाद एक ऐसी लड़कियों के वीडियो वायरल हो रहे हैं, जो जेपी गंगा पथ पर स्टंट कर रही हैं. इस तरह का स्टंट लड़कों के वस की भी बात नहीं है. हाल में ही एक लड़की के स्टंट करने के बाद पटना पुलिस सक्रिय हुई थी और उसे पकड़ा गया था. साथ ही 30 हजार रुपये का जुर्माना भी ट्रैफिक पुलिस ने ठोंक दिया था. इस वायरल वीडियो पर कार्रवाई होने के कुछ ही घंटों बाद एक और लड़की का जेपी गंगा पथ पर स्टंट करते हुए वीडियो वायरल हो गया. उस लड़की ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट में स्टंट करते हुए वीडियो भी पोस्ट किया है.

दूसरी युवती का भी वीडियो वायरल

जेपी गंगा पथ के दोनों स्टंट लगभग एक समान हैं. दोनों में स्टंट कर रही युवती खतरनाक और जानलेवा स्टंट कर रही है. बिना हैंडल पकड़े युवती बाइक चला रही है और बाइक पर ही वो बीच-बीच में खड़ी भी हो जाती है. इसका वीडियो उसके साथ चल रहे किसी व्यक्ति ने रिकॉर्ड किया और युवती ने उसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है जो वायरल हो रहा है.

Also Read: SSC समेत अन्य परीक्षाओं में सेटिंग, प्रश्न-पत्र लीक करने वाले बिहार के माफियाओं की करतूत जानकर रह जाएंगे दंग..
30 हजार रुपए का जुर्माना ठोका

बता दें कि जब पटना पुलिस ने कुछ दिनों पहले स्टंट वाले वीडियो पर कार्रवाई करते हुए युवती को पकड़ा था तो उसपर जुर्माना लगाया गया था. पटना पुलिस हंटर क्वीन के घर पहुंच गयी थी. पूछताछ के बाद पता चला कि युवती फेमस होना चाहती थी और उसने अपनी छोटी बहन के साथ रील्स बनाना शुरू किया था. वहीं पटना पुलिस ने एमवीआइ एक्ट के तहत नाबालिग के द्वारा बाइक चलाने और मरीन ड्राइव पर हाइ स्पीड बाइक ड्राइव करने के जुर्म में उसके खिलाफ 30 हजार रुपए का जुर्माना ठोका था. लाइटर वाला नकली पिस्टल भी जब्त किया गया था.

नहीं थम रहे हादसे, स्टंटबाजी से लोग भी परेशान 

बताते चलें कि जेपी गंगा पथ और अटल पथ पटना को एक सौगात के रूप में दिया गया लेकिन यहां जिस तरह बाइक से स्टंट किए जाते हैं उसकी वजह से हादसे लगातार बढ़े हैं. आए दिन यहां सड़क हादसे सामने आते हैं. कई लोगों की जान तक यहां जा चुकी है लेकिन बाइक पर स्टंट करने वालों को पुलिस का कोई भय नहीं दिखता. हालाकि पुलिस लगातार कार्रवाई करती रही है. वायरल हो रहे वीडियो लोगों के बीच चर्चे में है. खासकर लड़कियों के द्वारा इस तरह के स्टंट से लोग हैरान हैं.

गंगापथ पर मना रहे थे बर्थडे पार्टी, पिस्तौल के साथ पांच गिरफ्तार

जेपी गंगापथ पर बर्थडे मनाने के दौरान दीघा थाने की पुलिस पहुंच गयी. इस दौरान पुलिस ने भाग रहे पांच युवकों को पकड़ लिया और एक देशी पिस्टल व कारतूस बरामद किया गया. पकड़े गये युवकों में कुर्जी निवासी प्रिंस राज, मो आरिफ, कुर्जी पुल निवासी राहुल कुमार, कुर्जी भूंजा गली निवासी रौशन कुमार उर्फ गोलू व कुर्जी मस्जिद गली गेट नंबर 74 निवासी राजकुमार शामिल हैं. ये सभी 18-19 वर्ष के हैं और छात्र हैं.

हालांकि इन लड़कों के बारे में एक बड़ा खुलासा हुआ है कि ये छात्र बनकर इधर घूमते हैं और फिर गंगापथ के दुकानदारों से रंगदारी भी वसूलते हैं. पिस्टल का भय दिखा कर ये युवक किसी भी दुकानदार से मुफ्त में सामान ले लेते हैं. 17 जुलाई की देर रात पुलिस को जानकारी मिली कि कुछ युवक गंगापथ पर बर्थडे मना रहे हैं और हंगामा भी कर रहे हैं. पुलिस को एक युवक के पिस्तौल लहराने की भी जानकारी मिली. इसके बाद पुलिस टीम ने घेराबंदी की और पांच को पकड़ लिया.

पटना पुलिस ने जब सभी युवकों की तलाशी ली तो प्रिंस की जेब से पिस्तौल व कारतूस बरामद किया गया. जबकि आरिफ के पैंट की पॉकेट से एक गोली बरामद की गयी. दीघा थानाध्यक्ष राजकुमार पांडेय ने बताया कि सभी को जेल भेज दिया गया है. बताते चलें कि मरीन ड्राइव पर मनचलों की बैठकी बढ़ गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें